प्लॉट की कटिंग से दो घरों में दरारें

डमरोग गांव में चट्टानों का गिरना हुआ शुरू; हर पल सता रहा हादसे का डर, तहसीलदार ने मौके का मुआयना कर कटिंग का काम रुकवाया

सोलन –सोलन के साथ लगते डमरोग गांव में की गई प्लॉट की कटिंग दो घरों पर भारी पड़ गई है। कटिंग के कारण जहां घरों में दरारें आ गई है वहीं चट्टान से पत्थर गिरना शुरू हो गए है। इस कारण हर समय यहां खतरा मंडराया हुआ है। हालांकि तहसीलदार सोलन ने मौके का मुआयना कर कटिंग कार्य रुकवा दिया है। वहीं खतरे को देखते हुए भवन को खाली करवाने के आदेश भी तहसीलदार सोलन ने दिए है। साथ ही कटिंग को लेकर नोटिस दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार डमरोग के लोअर सेरी में सराह के व्यक्ति द्वारा पिछले काफी समय से प्लॉट की कटिंग का कार्य शुरू किया गया था। परंतु अब यह कार्य साथ लगते दो घरों पर भारी पड़ गया है। इनमे से एक भवन में बुधवार को गृह प्रवेश होना था लेकिन खतरे को देखते हुए इस घर को खाली रखने को कहा गया है। वहीं दूसरे भवन में दरारे पड़नी शुरू हो गई है। स्थानीय निवासी हरि मोहन ने बताया कि यहां पर बरसात से पहले कार्य शुरु किया था और अब बरसात के कारण चट्टान से पत्थर खिसकने शुरू हो गए है। कटिंग के कारण भवन में भी दरारंे आने लग गई है। उन्होंने बताया कि जब वह प्लॉट की कटिंग कार्य शुरू कर रहा था तो हमारे द्वारा न करने की बात कही थी। इसके बावजूद वहां पर बरसात में कटिंग कार्य शुरू कर दिया और उसका नतीजा आज हमे भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि दरारें आने के बाद रह रहे छह किराएदारों को मजबूरन यहां रहने से मना करने पड़ रहा है। रविवार रात चट्टान से पत्थर गिरने से खतरा ओर बढ़ गया है।