फरार चरस आरोपी पर एक और मामला दर्ज

By: Aug 24th, 2019 12:12 am

सुंदरनगर –चिट्टा मामले में फरार हुए आरोपी युवक संग एक अन्य युवक को शनिवार को कोर्ट में दोबारा से पेश किया जाएगा। वहीं, पुलिस कस्टडी से फरार हुए आरोपी युवक के खिलाफ आईपीसी की धारा 224 के तहत अलग से मामला दर्ज किया गया है। वहीं चिट्टा मामले मंे संलिप्त दोनों युवकों को कोर्ट में पेश किया जाएगा। गौर हो कि सुंदरनगर के सलापड़ पुल पर पुलिस ने 5.27 ग्राम चिट्टा सहित दो युवकों को हिरासत में लिया था। जिन्हें कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने आरोपियों को दोबारा से तीन दिन तक पुलिस रिमांड में लेने के आदेश दिए थे। जानकारी के अनुसार सुंदरनगर पुलिस थाना के अंतर्गत सलापड़ पुलिस चौकी टीम हेड कांस्टेबल हेम सिंह के नेतृत्व में ट्रैफिक चेकिंग के दौरान एनएच 21 चंडीगढ़ मनाली पर स्थित जिला के सलापड़ पुल पर स्थित बीबीएमबी फायर स्टेशन पर मौजूद थे। इसी दौरान बिलासपुर की ओर से सुंदरनगर की ओर एक बिना नंबर की स्कूटी पर सवार होकर दो युवक आए। पुलिस टीम द्वारा बिना नंबर के स्कूटी चालक से कागजात के बारे में पूछताछ की गई। इस पर स्कूटी पर पीछे बैठे व्यक्ति ने हड़बड़ाहट में सड़क के साथ कच्चे भाग पर एक पैकेट फेंका। इस पर सलापड़ पुलिस चौकी टीम ने उपरोक्त पैकेट को कब्जे में लेकर उसमें 5.27 ग्राम चिट्टा पाया। मामले में आरोपी की पहचान विपन 32 वर्षीय पुत्र रोशन लाल गांव लंगट, थाना बरमाणा जिला बिलासपुर और सौरव पुत्र राकेश कुमार निवासी चतरोखड़ी तहसील सुंदरनगर जिला मंडी  के रूप में हुई है। चिट्टा मामले में संलिप्त दोनों आरोपियों को शनिवार को आगामी कार्रवाई के लिए कोर्ट में पेश किया जाएगा। मामले की पुष्टि डीएसपी सुंदरनगर तरनजीत सिंह ने की।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App