फर्जी आढ़तियों पर मारे छापे

जिला में फ्लाइंग स्क्वायड ने शुरू की मुहिम; आढ़तियों व खरीददारों के दस्तावेज किए चैक , फर्जी खरीददारों पर होगी कड़ी कारवाई

शिमला -जिला शिमला में सड़कांे के किनारों पर तंबू लगाकर सेब खरीदने वालों का रिकॉर्ड तैयार करने के लिए एपीएमसी ने निरीक्षण शुरू कर दिया है। शुक्रवार को एपीएमसी द्वारा गठित फ्लाइंग स्कवायड़ ने जिला शिमला के विभिन्न क्षेत्रों का  निरीक्षण कर रिकॉर्ड तलब किया है। एपीएमसी ने साफ कर दिया है कि अगर कोई आढ़ती व खरीददार नियमों की अवहेलना करते हुए पाया गया, तो उसके खिलाफ एपीएमसी द्वारा कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। एपीएमसी द्वारा गैर कानूनी तरीके से सेब की खरीद-फरोख्त के विरुद्व पुलिस में मामला दर्ज करवाया जाएगा। एपीएमसी ने ऊपरी शिमला में जगह-जगह आढ़तियों व खरीददारों द्वारा तंबू लगा कर बागवानों से सेब खरीदा जा रहा है। कई स्थानों पर नियमों  की अवहेलना की शिकायतें सामने आई है। ऐसे में सड़कों के किनारों पर गैर कानूनी तरीके से बागबानों से आढ़त चलाने वाले व सेब खरीदनें वाले खरीददारों पर नुकेल कसने के लिए एपीएमसी ने फ्लाइंग स्क्वायड का गठन किया है। फ्लाइंग  स्क्वायड ने शुक्रवार से जिला में निरीक्षण शुरू कर दिया है। निरीक्षण के दौरान फ्लाईग स्क्वायड द्वारा खरीददारों का रिकॉर्ड तलब किया जाएगा। अगर इस दौरान कोई खरीददार नियमों की अवहेलना करते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ एपीएमसी द्वारा कडी कारवाई अमल में लाई जाएगी। एपीएमसी शिमला किन्नौर के चेयर मैन नरेश शर्मा ने बताया कि फ्लाइंग स्क्ववायड ने निरीक्षण शुरू कर दिया है। अगर कोई आढ़ती व  खरीददार नियमों की अवहेलना करते हुए पाया गया, तो उसके खिलाफ सख्त कारवाई अमल में लाई जाएगी।