फोरलेन निर्माण से मकानों में आईं दरारें

मंडी।  फोरलेन निर्माण की वजह से तीन मकानों, एक गोशाला में दरारें आने से डयोड में रहने वाले लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल जिला उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर से मिला। डयोड निवासी चेतराम ने कहा कि डयोड में काम कर रही एफकॉन कंपनी की वजह से वहां रह रहे तीन मकानों के लोग रात को सो नहीं पा रहे हैं। क्योंकि मकानों में दरारें आ गई हैं, जिसकी शिकायत एनएचआई को भी की गई थी, लेकिन अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है। उन्होंने मजबूर होकर उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा है।  उन्होंने कहा कि उपायुक्त ने उन्हें आश्वासन दिया है कि मौके का जायजा किया जाएगा। इसके उपरांत आगामी कार्रवाई की जाएगी। वहीं, समाजसेवी वीर भारद्वाज ने कहा कि एफकॉन कंपनी ने इनके घर से दस मीटर की दूरी पर सीमेंट बिचिंग प्लांट लगा रखा है, जिससे इनके मकान और गोशाला का गिरने का खतरा बना हुआ है।