फ्रेश-पोस्ट ग्रेजुएट्स की बढ़ी मांग, कैंपस प्लेसमेंट में तेजी

मुंबई। देश के कई आईआईटी, आईआईएम और एनआईटी में इस प्लेसमेंट सीजन में फ्रेश ग्रैजुएट और पोस्ट ग्रैजुएट स्टूडेंट्स की मांग है। सिटीग्रुप, टाटा स्टील, वेदांता, डाबर, फिलिप्स जैसी कंपनियों के अधिकारियों का कहना है कि हम कैंपस से बच्चों की भर्तियां बढ़ाने के बारे में सोच रहे हैं। आईआईएम अहमदाबाद के प्लेसमेंट हेड का कहना है कि प्लेसमेंट के लिए आई कंपनियों का कहना है कि वह कैंपस से बच्चों की भर्तियों को बढ़ाने के बारे में सोच रही हैं। इंडस्ट्री और एचआर के विशेषज्ञों का कहना है कि तकनीक से जुड़े लोगों की मांग ज्यादा है। ऐसा इसलिए है क्योंकि कई कंपनियों को डिजिटल ट्रांसफर्मेशन के लिए उनकी जरूरत है। टाटा स्टील की योजना है कि इस बार 100 इंजिनियरिंग ग्रैजुएट्स और 70 मैनेजमेंट पोस्ट ग्रैजुएट्स को भर्ती की जाए।