बंजार में बारिश से फसल तबाह

दो दिन से हो रही बारिश ने मचाई तबाही, किसान परेशान

बंजार –लगातार पिछले दो दिन से हो रही बारिश के चलते बंजार उपमंडल के कई पंचायतांेे के कई गांवों में बारिश के कारण से नकदी फसले पूरी तरह से तबाह हो चुकी है।  जिस कारण से घाटी के किसानों को भारी तौर पर आर्थिक नुकसान पहुंचा है। स्थानीय लोगों का कहना है लगातार हुई भारी बारिश से खेतों में नकदी फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है। उपमंडल के प्रगतिशील बागबान व किसान विश्वादेव शर्मा , दिलेेे राम , रोेशन , राम देव , आलम चंद , प्रकाश , मोहन लाल , धनश्याम ,सदानंद का कहना है  कि यदि बारिश कुछ और दिन होती रही तो कदी फसलों को और भी नुकसान होने की संभावना है। सोमवार को उपमंडल का मौसम कुछ खराब और गुमसुम रहा। लेकिन सोमवार को खबर लिखे जाने तक मौसम कुछ हद कर रुका हुआ रहा। लेकिन उपमंडल के ऊंचे-ऊंचे पहाड़ों में घटाए छाई रही। कभी भी वर्षा हो सकती है। वहीं पर भूमारगाड के ऊपर बना हुआ पैदल पुल भी बारिश में काफी क्षतिग्रस्त हुआ है। वाहू पंचायत के पूर्व प्रधान भगत राम , योग राज , गंगा देवी , सुशीला देवी , काहन चंद , कुशाल चंद , विनय , राजू आदि का कहना है कि उक्त पूल से पैदल आने वाले लोगों को कभी भी यह क्षतिग्रस्त पुल नुकसान करवा सकता है। लोगों नेे सरकार से आग्रह किया है कि इस क्षतिग्रस्त पैदल पुल की जल्द-जल्द से मरम्मत की जाए ताकि आने जाने वाले लोग सुरक्षित अपना रास्ता तय कर सके इसके अलावा कई क्षेत्रों मंे नदियों और नालों में बने हुए पैदल पुलों की भारी वर्षा के होने पर काफी नुकसान व क्षतिग्रस्त हुए हंै।