बंदोबस्त से पहले भर्ती हो

By: Aug 20th, 2019 12:04 am

 वीरबल सिंह डोगरा, कंागड़ा

पाठकों के नाम पत्र लिख करके माननीय जयराम ठाकुर जी मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश सरकार व निर्देशक भू-एकीकरण विभाग हिमाचल प्रदेश से अनुरोध करना चाहता हूं कि हिमाचल प्रदेश की भौगोलिक स्थिति को ध्यान में रख करके गांवों में 80 प्रतिशत लोग कृषि पर आधारित जीवन निर्वाह करते हैं । गांवों के किसानों का रोजमर्रा संबंध राजस्व विभाग के गांव के पटवारी से जुड़ा हुआ है । भू-एकीकरण विभाग को बंदोबस्त करवाने से पूर्व पटवारी- कानूनगो की भर्ती करवा के विभाग को चुस्त-दुरुस्त किया जाए।  पटवार से संबंधित भूमि तकसीम को सरल बनाया जाए, अतः भू-एकीकरण विभाग से निवेदन किया जाता है कि छह माह के भीतर बंदोबस्त करवाने के दिशा-निर्देश जारी करें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App