बच्चा चोर गिरोह समझकर की पिटाई

By: Aug 24th, 2019 12:20 am

गोहर -प्रदेश भर में आजकल बच्चों की किडनेपिंग को लेकर मिल रही खबरों का खामियाजा शुक्रवार को चैलचौक में तीन बहुरूपियों को भी झेलना पड़ा। तीनों पंजाब (रोपड़) के रहने वाले हैं। यदि तीनों ने समय पर अपनी एंट्री गोहर थाना में करवाई होती तो उनके साथ मारपीट नहीं होती। तीनों बहुरूपियों का कहना है कि वे शुक्रवार को चैलचौक में अपने पुश्तैनी ध्ंाधे को लेकर बहुरूपिए का रोल करने आए थे। मौके पर मौजूद लोगों द्वारा की गई पूछताछ से हड़बड़ाए तीनों लोग संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। लोगों ने इन्हंे बच्चा चोर गिरोह समझकर तीनों की बीच बाजार में जमकर पिटाई कर दी। मौके पर तैनात गृहरक्षक ने मामले की सूचना तुरंत गोहर थाना को दे दी। पुलिस दल ने तुरंत मौके पर पहुंचकर तीनों को पूछताछ के लिए थाना में पहुंचाया।  पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में एक की पहचान श्याम नाम व्यक्ति के रूप में हुई है, जबकि दूसरे की पहचान जयलाल व अन्य एक अन्य महिला जो श्याम लाल की पत्नी रीना पाई गई है। तीनों बहुरूपियों ने पुलिस के समक्ष दिए गए बयान में कहा है कि वे अपने पुश्तैनी धंधे बहुरूपिए का रोल करने विभिन्न स्थानों पर जाते रहते हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार को भी वे चैलचौक में आए थे। लोगों ने जब उनके पहचान पत्र मागें, वे उन्हंे दिखाने ही वाले थे कि उतने में दर्जनों लोगों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी, जिससे वे जख्मी हो गए। पुलिस द्वारा की गई गहन छानबीन में एक महिला सहित तीनों पंजाब (रोपड़) के रहने वाले पाए गए। पुलिस तीनों को मेडिकल हेतु सिविल अस्पताल गोहर ले गई है। प्राथमिक उपचार के बाद तीनों की हालत में सुधार बताया जा रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App