बज्रेश्वरी घाट के सौंदर्यीकरण को बनाओ प्लान

डीसी ने मंदिर प्रशासन को दिए आदेश, बज्रेश्वरी घाट व अच्छर कुंड का किया निरीक्षण

कांगड़ा –बज्रेश्वरी घाट कांगड़ा के सौंदर्यीकरण के लिए कारगर कदम उठाए जाएंगे। इसके लिए मंदिर प्रशासन को प्लान तैयार करने के निर्देश उपायुक्त कांगड़ा द्वारा जारी किए गए हैं। साथ ही यात्री सदन का भी डिजाइन आईआईटी मंडी से तैयार करवाने के निर्देश प्रशासन को दिए गए हैं। शनिवार को उपायुक्त कांगड़ा राकेश प्रजापति ने ब्रजेश्वरी धाम में विकास कार्यों तथा ब्रजेश्वरी घाट, अच्छर कुंड का निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने कि यात्रियांे को बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए यात्री सदन का डिजाइन आईआईटी मंडी से तैयार करवाने के लिए कहा है।  मंदिर परिसर में केनोपी का निर्माण करवाया जा चुका है जबकि माता बाग के सौंदर्यीकरण भी किया गया है। उन्होंने कहा कि ब्रजेश्वरी मंदिर में देश तथा विदेश से लाखों श्रद्धालु प्रंितवर्ष माथा टेकने के लिए आते हैं। मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के लिए हरसंभव सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्लान तैयार किया जा रहा है।  इसके साथ ही श्रद्धालुओं के लिए शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए कहा गया है। लंगर में भी भोजन व्यवस्था की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा गया है। उन्होंने कहा कि मंदिर परिसर में वर्षा जल आधारित संग्रहण ढांचे विकसित किए जाएंगे। इस दौरान एसडीएम जतिन लाल, मंदिर के वरिष्ठ पुजारी पंडित राम प्रसाद शर्मा, मंदिर अधिकारी नीलाम राणा, नगर परिषद कार्यकारी अधिकारी देशराज चौधरी सहित मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।