बड़ोई में दरका डंगा, सड़क बही

बारिश ने बरपाया कहर, जेसीबी से खुदाई करवाना पड़ा महंगा

श्रीचामुंडा जी –चामुंडा मंदिर के साथ लगते बड़ोई गांव के पास मुख्य मार्ग पर एक डंगा लगाने का ठेका स्थानीय ठेकेदार को दिया गया था, जिसने उक्त काम के चलते बरसात में ही जेसीबी से खुदाई शुरू कर दी । खुदाई के साथ-साथ पुराने डंगे के नींव पत्थरों को भी उखाड़ा गया । गुरुवार रात को बारिश होने के कारण  डंगा ढह गया।  शुक्रवार सुबह साथ लगती सड़क भी बह गई। लोगों का कहना साथ लगती सड़क व डंगा कभी भी गिर सकता है।  लोगों का कहना हैकि अगर कोई बड़ा हादसा होता तो उसकी जिम्मेदारी  किसकी  होगी । वहीं, पीडब्ल्यूडी के जेई ने बताया कि डंगा जर्जर था और  रात को बारिश होने के कारण गिर गया। सूचना मिलते ही एक्सईएन व एसडीओ ने घटनास्थ का दौरा किया। उन्होंने कहा कि शनिवार से डंगे का काम शुरू करवा दिया जाएगा। वहीं, ठेकेदार राजेश कुमार का कहना है कि विभाग के आदेशों के अनुसार काम करवाया गया था, परंतु रात को बरसात के कारण डंगा ढह गया।