बदलाव के दौर में टीम को बेहतर बनाने की कोशिश 

By: Aug 18th, 2019 12:06 am

नई दिल्ली   – भारतीय टीम के दोबारा कोच बने रवि शास्त्री ने कहा कि उनकी कोशिश बदलाव के दौर से गुजर रही टीम को बेहतर बनाने की होगी। उन्होंने कहा कि इस दौरान टीम प्रयोग करने से पीछे नहीं हटेगी। शास्त्री को कपिल देव की अगवाई वाली क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) ने दूसरी बार टीम के मुख्य कोच के लिए चुना। शास्त्री की उम्र 57 साल है और बीसीसीआई संविधान के मुताबिक राष्ट्रीय टीम के कोच की उम्र 60 साल से कम होनी चाहिए। ऐसे में शास्त्री के पास टीम के साथ यह आखिरी मौका होगा। 2023 विश्व कप में अभी काफी समय है और 2021 टी20 विश्व कप जीतना टीम के लिए आशावादी लक्ष्य हो सकता है। शास्त्री ने बीसीसीआइ टीवी से कहा, अगले दो साल हमें यह देखना होगा कि बदलाव का दौर ठीक से गुजरे, क्योंकि टीम में कई युवा खिलाड़ी आएंगे। खासकर एकदिवसीय प्रारूप में, इसके साथ टेस्ट टीम में भी कुछ युवा आएंगे। भारतीय टीम के इस पूर्व हरफनमौला ने कहा, आपको तीन-चार गेंदबाजों की पहचान करनी होगी, ताकि उन्हें पूल में जोड़ा जा सके, यह एक चुनौती है। मैं चाहूंगा कि 26 महीने के अपने कार्यकाल के बाद ऐसी विरासत छोड़कर जाऊं जहां टीम खुश रहे। वह ऐसी विरासत छोड़ना चाहते हैं, जहां जिसका अनुसरण करना भविष्य के खिलाडि़यों के लिए मुश्किल होगा। उन्होंने कहा, मुझे उम्मीद है कि आने वाले वर्षों में यह टीम ऐसी विरासत बनाएगी, जो काफी कम टीमों ने किया होगा। सिर्फ मौजूदा खेल के समय नहीं बल्कि खेल के बाद भी। भारतीय कोच ने कहा, हम सब की ऐसी चाहत है और हम उसमें आगे बढ़ रहे हैं। सुधार की हमेशा गुंजाइश रहती है। टीम में जिस तरह के युवा आ रहे हैं मुझे लगता है कि आने वाला समय काफी रोचक होने वाला है। जब आप सर्वश्रेष्ठ करने की कोशिश करते है तो आप हर दिन अपना स्तर ऊंचा करने की कोशिश करते है और आपको सभी बारीकियों पर ध्यान देना होता है। जब आप अच्छा नहीं करते हैं, तब आपको उस बाधा को पार करने के ध्यान देना होता है। कोच के लिए साक्षात्कार से पहले ही कप्तान विराट कोहली ने खुलकर शास्त्री की तरफदारी की थी। उन्होंने भारत में 2021 में होने वाले टी-20 विश्व कप तक (लगभग दो साल) के लिए कोच नियुक्त किया गया है। उन्होंने कहा, हमारी कोशिश इसे सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षण टीम बनाने की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App