बद्दी सीएचसी भवन को 10 करोड़ 64 लाख

By: Aug 22nd, 2019 12:12 am

दून के विधायक परमजीत सिंह पम्मी ने विधानसभा सत्र के दौरान स्वास्थ्य मंत्री से किया सवाल

बीबीएन-दून हलके के विधायक परमजीत सिंह पम्मी ने विधानसभा सत्र के दौरान तीसरे दिन बुधवार को बद्दी सीएचसी का मुद्दा उठाया। विधायक परमजीत सिंह प मी ने सदन में पूछा की सीएचसी बद्दी के 50 बिस्तरों वाले अस्पताल के भवन निर्माण हेतु कितनी राशि स्वीकृत की गई है और वर्तमान में क्या हालत है। इस  पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री विपिन परमार ने बताया कि सरकार द्वारा अस्पताल के भवन के लिए 10 करोड़ 64 लाख की राशि की स्वीकृति 24 जून को प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2019-20 में उक्त कार्य के लिए 37 लाख 50 हजार की राशि सरकार द्वारा जुलाई में  जारी कर दी गई है जो कि संबधित सीएमओ को जा चुकी है। बद्दी के भवन निर्माण के लिए अभी तक लोनिवि के पास एक करोड़ 71 लाख 21 हजार की राशि जमा करवा दी गई, ताकि लोनिवि जल्द कार्य शुरू कर सके। उन्होंने कहा कि अस्पताल भवन के लिए जारी की गई राशि भी जल्द उपलब्ध करवा दी जाएगी। विधायक परमजीत सिंह प मी ने इसके लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री विपिन परमार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बद्दी बहुत औद्योगिक क्षेत्र है यहां बहुत घनी आबादी है। इस कारण सरकार व विभाग शीघ्र-अतिशीघ्र भवन निर्माण का कार्य शुरू करवाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App