बनाला में जीप पर गिरा पत्थर

By: Aug 10th, 2019 12:01 am

पनारसा -कुल्लू-मंडी की सीमा पर स्थित बनाला में  बीते गुरुवार की रात को औट की तरफ  से आ रही जीप पर एक भारी पत्थर गिर गया। गनीमत रही कि कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जीप में सवार पांच लोगों को मामूली चोटें आई हैं, सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र नगवाईं से प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दी गई है। बनाला में एफकॉन कंपनी के आफिस के सामने कटिंग  का कार्य चल रहा। इस कार्य को एनकेसी इनफ्रा कंपनी कर रही है। कंपनी के काम कर रहे ठेकेदार पूरी लापरवाही से कार्य को अनजाम दे रहे हैं। कटिंग के दौरान लूज पत्थरों को गिराए बिना ही काम बंद करके चले जाते हैं। जिसकी वजह से हल्की बारिश होने पर भी कई बड़े पत्थर गाडि़यों ,सड़क पर गिरते रहते हैं। इसकी वजह से कई लोग जान से भी हाथ धो बैठे हैं। रात को औट की तरफ  आ रही पिकअप जीप कटिंग के दौरान गिर रहे पथर की चपेट में आ गई। इस जीप के साथ एक और जीप भी चल रही थी, जिसको भी नुकसान हुए है ये लोग सेब लेकर टकोली सब्जी मंडी जा रहे थे कि बीच रास्ते में हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि इस जीप में सैंज घाटी के किसान अपने उत्पाद बेचने के लिए टकोली सब्जी मंडी ला रहे थे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App