बरसात में धुलीं 527 पेयजल स्कीमें

शिमला में 341 और रोहडू में 186 स्कीमें प्रभावित, लोग परेशान

शिमला -जिला शिमला मेंं बरसात ने सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग को भारी नुकसान पहुंचाया है। बारिश ने पेयजल की स्कीमों को जहां प्रभावित किया है वहीं सिंचाई की योजनाएं भी बंद हो गई हैं। पेयजल स्कीमों के प्रभावित होेने से आम लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिला शिमला में बारिश से 527 स्कीमें प्रभावित चल रही हैं। राज्य आपदा प्राधिकरण से प्राप्त जानकारी के तहत जिला में सबसे ज्यादा स्कीमेंं शिमला मंे प्रभावित चल रही हैं। शिमला में 341 स्कीमंे प्रभावित चल रही हैं। इसमें 43 स्कीमें सिंचाई की भी हैं। इसके अलावा रोहडू में 186 स्कीमें मानसून से प्रभावित चल रही हैं, जिसमें 29 स्कीमें सिंचाई की हैं। जिला शिमला मंे भारी बारिश ने आईपीएच विभाग को करोडों की चपत लगा दी है। पेयजल स्कीमों के प्रभावित होने से रोहडूू सर्किल में 574.60 और शिमला सर्किल में 1163.31 लाख का नुकसान हुआ है। मौसम विभाग की मानें तो जिला शिमला में आगामी दिनों के दौरान भी मौसम कडे़ तेवर दिखाएगा। ऐसे में जिला शिमला की जनता को और दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। वहीं, आईपीएच विभाग को अभी और नुकसान होने की संभावना जताई जा रही हैै।

हर साल होता है नुकसान

जिला शिमला में बारिश से हर साल बड़ा नुकसान होता है और इसके द्वारा बरपाए गए कहर की पूरी भरपाई नहीं हो पाती। केंद्र सरकार उस मात्रा में प्रदेश को सहायता प्रदान नहीं करती है, जितना नुकसान उसे होता है।