बरसात में भी प्यासे चंडी के बाशिंदे

पानी की सप्लाई न होने से लोगों को पेश आ रहीं दिक्कतें, विभाग के प्रति रोष

चंडी –जिला सोलन की ग्राम पंचायत चंडी के बाजार और उसके साथ लगते गांव के लोग पिछले कुछ दिनों से पीने के पानी के लिए तरस रहे हैं, मगर विभाग की ओर से सुचारू रूप से पानी की सप्लाई नहीं मिल पा रही है। जिसके कारण लोगों में विभाग के प्रति रोष व्याप्त है। अपनी शिकायत को  लेकर जब चंडी के स्थानीय लोग और महिलाएं सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य के उपमंडल कार्यालय पहुंचे तो वहां पर विभाग का कोई भी कर्मचारी या अधिकारी मौजूद नहीं था और दफ्तर में ताले लगे हुए थे। जहां एक ओर चंडी में पानी न होने के कारण लोग परेशान हो रहे हैं वहीं दूसरी ओर विभाग के कार्यालय की टंकी से पानी ओवरफ्लो होकर बाहर बह रहा था। स्थानीय लोगों ने बताया कि वे पिछले छह दिनों से वे पानी की इस समस्या से जूझ रहे हैं, मगर विभाग की ओर से इस समस्या का कोई भी निदान नहीं हो पाया है। उन्होंने विभाग से इस समस्या का शीघ्र निदान करने की मांग की है। इस विषय पर सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग चंडी के कनिष्ठ अभियंता अश्वनी से दूरभाष पर मिली जानकारी के अनुसार भारी बरसात के कारण तीन दिनों तक पर्याप्य बिजली की सप्लाई न मिलने से पानी की सप्लाई प्रभावित हुई है। जगह-जगह भू-स्खलन के कारण पानी की पाइपें टूटी हुई है विभाग मुस्तैदी के साथ कार्य कर रही है। अधिकतर स्कीमों में  पानी का भंडारण कर पानी देने की व्यवस्था प्रारंभ कर दी गई है। मगर चंडी गांव में पानी के वाल के टूटने के कारण सप्लाई शुरू कर दी गई है। कनिष्ठ अभियंता अश्वनी कुमार ने बताया कि सबडिवीजन में स्टाफ न होने के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हमे खुद ही ऑफिस भी खोलना होता है और फील्ड में भी कार्य करना पड़ता है, जिसके कारण दिन में कुछ समय ऑफिस बंद करना पड़ता है। सुबह के समय और शाम के समय ऑफिस खुला ही रहता है। ये परेशानियां बरसात में अधिक बारिश के कारण ज्यादा होती है। ग्राम पंचायत चंडी की प्रधान सुनीता ठाकुर ने भी सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से पानी की सप्लाई को जल्द नियमित रूप से शुरू करने की मांग की है