बरसात… रसोई में महंगाई का तड़का

By: Aug 24th, 2019 12:15 am

ऊना में सब्जियाें के दाम आसमान छूने लगे, रेट बढ़ने से लोगों को करना पड़ रहा दिक्कतों का सामना

ऊना –जिला में बरसात की मूसलाधार बारिश के बाद सब्जियों को पहुंचे भारी-भरकम नुकसान का खामियाजा अब आम लोगों को भी भुगतना पड़ रहा है। अब जिला में सब्जियों के दाम आसमान छूने लगे हैं। अचानक ही सब्जियों के थोक भाव में ईजाफा हुआ है। इससे बाजार में भी सब्जियों में दामों में ईजाफा हुआ है। जिला में बरसात के मौसम में हुई बारिश के चलते अब तक सब्जियों को करीब 15 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। किसानों के उत्पादों को नुकसान होने के चलते बाजार में मांग के अनुसार सब्जी और अन्य उत्पाद तो पहुंच रहे हैं, लेकिन महंगे दामों पर लोगों तक पहुंच रहे हैं। बाहरी राज्यों से आने वाले उत्पाद भी महंगे हैं। इसके चलते सब्जियां खरीदना लोगों की पहुंच से दूर हो रहा है। करीब एक सप्ताह पहले सब्जी मंडी के थोक भाव के अनुसार टमाटर के दाम 30 रुपए किलोग्राम थे। जोकि वर्तमान में 35 रुपए किलोग्राम तक पहुंच गए हैं। वहीं, शिमला मिर्च 35 से 40 रुपए, फुल गोभी 40 से 45 रुपए, हरा मटर 70 से 100 रुपए, तोरी 20 से 30 रुपए, आलू 12 से 14 रुपए, प्याज 20 से 35 रुपए, पपीता 45 से 50 रुपए, भिंडी 20 से 30 रुपए, करेला 35 से 45 रुपए, लोकी 30 से 20 रुपए तक हैं। वहीं, बाजार में वर्तमान टमाटर 50 रुपए किलोग्राम, शिमला मिर्च 60 रुपए किलोग्राम, फुल गोभी 60 रुपए किलोग्राम, हरा मटर 120 रुपए, तोरी 40 रुपए, आलू 40 रुपए, प्याज 40 रुपए, पपीता 80 रुपए, भिंडी 30 रुपए, करेला 50 रुपए, लौक्की 30 रुपए, लहसुन 150 रुपए, अदरक 200 रुपए किलोग्राम, आम 100 रुपए किलोग्राम हैं। उधर, इस बारे मार्केटिंग कमेटी के सचिव सर्वजीत डोगरा ने कहा कि सब्जियों के दामों को लेकर सब्जी विक्रेताओं को अवगत करवाया जाता है। वहीं, लोगों की सुविधा के लिए सब्जी की दुकानों की समय-समय पर चैकिंग भी की जाती है।

वर्तमान में थोक के भाव

टमाटर 35 रुपए किलोग्राम

शिमला मिर्च 40 रुपए किलोग्राम

बंद गोभी 30 रुपए किलोग्राम

फुल गोभी 45 रुपए किलोग्राम

मटर हरा 100 रुपए किलोग्राम

बैंगन 15 रुपए किलोग्राम

तोरी 30 रुपए किलोग्राम

आलू 14 रुपए किलोग्राम

मूली 20 रुपए किलोग्राम

आम 80 रुपए किलोग्राम

गाजर 25 रुपए किलोग्राम

प्याज 20 रुपए किलोग्राम

पलम 60 रुपए किलोग्राम

लहसुन 100 रुपए किलोग्राम

अदरक 220 रुपए किलोग्राम

फ्रासबीन 45 रुपए किलोग्राम

हरी मिर्च 30 रुपए किलोग्राम

पपीता 45 रुपए किलोग्राम

नींबू 70 रुपए किलोग्राम

अनार 100 रुपए किलोग्राम

लौकी 30 रुपए किलोग्राम

भिंडी 20 रुपए किलोग्राम

करेला 35 रुपए किलोग्राम

एक सप्ताह पहले थोक भाव

टमाटर 30 रुपए किलोग्राम,

शिमला मिर्च 35 रुपए किलोग्राम

बंद गोभी 30 रुपए किलोग्राम

फुल गोभी 40 रुपए किलोग्राम

मटर हरा 70 रुपए किलोग्राम

बैंगन 15 रुपए किलोग्राम

तोरी 20 रुपए किलोग्राम

आलू 12 रुपए किलोग्राम

मूली 20 रुपए किलोग्राम

आम 80 रुपए किलोग्राम

गाजर 25 रुपए किलोग्राम

प्याज 20 रुपए किलोग्राम

पलम 60 रुपए किलोग्राम

लहसुन 100 रुपए किलोग्राम

अदरक 220 रुपए किलोग्राम

फ्रासबीन 45 रुपए किलोग्राम

हरी मिर्च 30 रुपए किलोग्राम

पपीता 45 रुपए किलोग्राम

नींबू 70 रुपए किलोग्राम

अनार 100 रुपए किलोग्राम

लौकी 30 रुपए किलोग्राम

भिंडी 20 रुपए किलोग्राम

करेला 35 रुपए किलोग्राम

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App