बश्वा गांव के लिए सड़क बनी सपना

By: Aug 31st, 2019 12:01 am

1300 लोगों को आजादी के सात दशक बीत जाने के बाद भी नहीं मिली सुविधा, समस्या के हल को लगाई गुहार

शिलाई –विकास की दौड़ में पिछड़ना शिलाई क्षेत्र के बश्वा गांव के युवाओं के लिए अभिशाप बन गया है। बश्वा क्षेत्र में सड़क न होने की वजह से यहां के लड़के-लड़कियों से अच्छे पढ़े-लिखे लड़के-लड़कियां रिश्ता जोड़ने में संकोच करते हैं। यही नहीं अन्य गांव के लोग भी बश्वा गांव में समारोह, उत्सवों और त्योहारों में आना कम पसंद करते हैं। इसका कारण कोई दैवीय अभिशाप नहीं है, बल्कि सुल्तानी यंत्रणा है। दशकों से यहां के ग्रामीण विभिन्न राजनीतिक दलों व उनके नेताओं से सड़क के लिए गुहार लगा चुके हैं, लेकिन बश्वा गांव में वही 70 के दशक का इतिहास मौजूद है। विकास में पिछड़ने की यंत्रणा पहले इस गांव के बुजुर्ग और अब युवा पीढ़ी झेल रही है। आजादी के सात दशक बाद भी लगभग 1300 की आबादी वाला यह क्षेत्र आज भी सड़क सुविधा से महरूम है। सड़क सुविधा न होने के कारण यहां अनगिनत समस्याएं हैं, लेकिन अब इस गांव के युवाओं के रिश्ते होने में आ रही दिक्कतें हैरान और परेशान करने वाली हंै। बश्वा क्षेत्र में जीवन चल नहीं रहा है, बल्कि रुका पड़ा है क्योंकि यहां जीवन रेखा कहलाने वाली सड़क ही नहीं है। ब सड़क न होने की वजह से यहां लोगों को मीलों दूर खड़ी चढ़ाई चढ़कर शिलाई पहुंचना पड़ता है। स्कूल के बच्चे प्राथमिक शिक्षा के बाद आज भी पैदल चलकर उच्च स्कूलों में जाते हैं। कोई बीमार हो जाए तो उसे खड़ी चढ़ाई में बांस के डंडे के सहारे उठाकर शिलाई पहुंचाना पड़ता है। बुनियादी सुविधाएं न होने से दूरदराज पहाड़ी क्षेत्रों में लोगों को विकट समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण बताते हैं कि जनमंच कार्यक्रम कांडो भटनौल में भी सड़क की समस्या को जोर-शोर से उठाया गया था और विभागों ने इसमें त्वरित कार्रवाई का आश्वासन भी दिया था, लेकिन डेढ़ वर्ष बीत जाने के बावजूद मामला जस का तस है। उधर, इस विषय में लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता प्रमोद उप्रेती ने बताया कि सड़क पीएमजेएसवाई में डाली है और फोरेस्ट क्लीयरेंस के लिए फाइल भेजी जा चुकी है। उधर, इस संबंध में उपायुक्त सिरमौर डा. आरके परूथी ने बताया कि यह बिकट सामाजिक समस्या है। बश्वा गांव में सड़क बनाने में पेश आ रही समस्याओं को दूर करने के लिए विभागों को निर्देश दिए जाएंगे।

 क्या है सड़क नहीं बनने का कारण

बश्वा में सड़क न बनने का कारण गांव से पहले रिजर्व फोरेस्ट एरिया बताया जा रहा है, लेकिन हैरानी की बात यह है कि इतने सालों बाद भी लोक निर्माण विभाग ने फोरेस्ट क्लीयरेंस के लिए मामला आगे नहीं बढ़ाया है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App