बसंतपुर में 700 मीटर गहरी खाई में गिरी कार

सुन्नी -थाना सुन्नी के अंतर्गत बसंतपुर से लगभग तीन किमी दूर आल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त होने से एक व्यक्ति घायल हो गया। दुर्घटना ग्रस्त आल्टो 800 एचपी 51 ए 2281 सड़क से लगभग 700 मीटर गहरी खाई में गिर गई। गाड़ी मालिक विजय कुमार पुत्र स्व कुन्दन लाल उम्र 57 वर्ष बीच मे ही गिर जाने के चलते घायल हो गया। जिसके सिर के पिछले हिस्से में चोटें आई है। राह चलते एवं स्थानीय लोगों ने गाड़ी के गिरने की आवाज सुन कर घटनास्थल पर पहुंच कर बचाव एवं राहत कार्य में सहायता की। सूचना मिलते ही पुलिस अग्निशमन बल एवं एनडीआरएफ की टीमें भी दुर्घटनास्थल पर पहुंच गई।घायल को प्राथमिक उपचार देकर आईजीएमसी भेज दिया गया। आपातकालीन सेवाएं देने का दावा करने वाली 108 समय पर उपलब्ध नहीं हो पाती है। रविवार को बसन्तपुर के समीप दुर्घटनाग्रस्त कार के घायल को अस्पताल पहुंचाने के लिए बार बार 108 को लोग फोन मिलाते रहे परंतु एंबुलेंस नही पहुंची। मजबूरन घायल को निजी गाड़ी में ले जाना पड़ा।  वाहनों में सीट बैल्ट पहनना अनिवार्य किया गया है। बिना सीट बैल्ट वाहन चालकों के धड़ाधड़ चालान हो रहे हैं। पहाड़ में सीट बैल्ट पहनना घातक भी हो सकता है। रविवार को बसन्तपुर के समीप दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी लगभग 700 मीटर गहरी खाई में गिर गई जहां से गाड़ी गिरी वहां से कुछ भी दिखाई नही दे रहा है। जबकि गाड़ी चालक 300 मीटर पहले ही गिर गया। चारों ओर चर्चा है कि यदि चालक ने सीट बैल्ट पहनी होती तो वह भी गाड़ी के साथ ही चला गया होता।