बसदेहड़ा में अंडर-14 जिला स्तरीय टूर्नामेंट शुरू

प्रतियोगिता में 76 स्कूलों के 781 खिलाड़ी दिखाएंगे हुनर

मैहतपुर-बसदेहड़ा -राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बसदेहड़ा में रविवार को अंडर-14 पुरुष वर्ग की 36वीं जिला स्तरीय चार दिवसीय मेजर और माइनर खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्यातिथि के रूप में मैहतपुर-बसदेहड़ा परिषद की अध्यक्ष मंजु चंदेल ने शिरकत की। जबकि कार्यक्रम में विशेष रूप से जिला एलिमेटरी एडीपीओ रमन सहोड़ उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मेजबान स्कूल के प्रधानाचार्य कमलदीप सिंह ने की। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यातिथि द्वारा सरस्वती मां के समक्ष दीप प्रज्वलित करके एवं मेजबान स्कूल की छात्राओं द्वारा वंदे मातरम् गाकर की गई। प्रतियोगिता के समन्वयक गुरनाम सिंह व डीईएसएसए के पदाधिकारी चरणपाल ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 76 स्कूलों के करीब 781 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। खेलकूद प्रतियोगिता में हाकी, बास्केटबाल, फुटबाल, योगा बैडमिंटन, खो-खो, वालीबाल, कबड्डी, चैस एवं हैंडबाल सहित अन्य प्रतियोगिताएं करवाई जा रही हैं। इस मौके पर जिला एलिमेंटरी एडीपीओ रमन सहोड़, स्कूल के प्रधानाचार्य कमलदीप सिंह, समाजसेवी राजीव कुमार सोनी, अरविंद शर्मा, विवेक भारद्वाज, वार्ड पार्षद रितिका भारद्वाज, पार्षद अंजु बाला, राजपाल रत्न, धर्मवीर कौशल, डीईएसएसए के पदाधिकारी चरणपाल, विपन राजायदा, नरेश दोबड़, सतनाम सिंह, डीपी भीषमपाल, डीपी अजय कटारिया, डीपी अश्विनी सती, पीईटी सुशील कुमार, मेजबान स्कूल के डीपी शमशेर सिंह गिल, कुश्ती कोच दविंद्र कुमार, पीईटी राकेश नागरवाला,पीईटी संतोष कुमारी,पीईटी सुप्रिया वशिष्ठ, पीईटी इंदु बाला पीईटी यादविंद्र सिंह लबेरिया सहित अन्य लोग मौजूद थे।