बस की चपेट में आई बुजुर्ग, मौत

By: Aug 20th, 2019 12:16 am

भतालकागर में उतरते वक्त पेश आया दर्दनाक हादसा, मौके पर तोड़ा दम

सज्याओपिपलू -ग्राम पंचायत सज्याओपिपलू के भतालकागर के पास सोमवार सुबह एचआरटीसी बस की चपेट में आने से 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। बस की चपेट में आने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई।  पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 75 वर्षीय कमला देवी पत्नी रांझा राम निवासी डरवाड़ तहसील धर्मपुर सुबह अपने घर से गदोहल गांव में अपनी रिश्तेदारों के घर हो रही भागवत कथा सुनने के लिए बांदल चौक के नीचे तासलिनाला में इस बस में बैठी। जब वह अपने गंतव्य स्थान गदोहल के पास पहंुची, तो गध्याडा गांव के पास बस से नीचे उतरने लगी, तो उसका पांव फिसल गया और वह बस के नीचे आ गई। जितनी देर तक अन्य घटनास्थल पर खड़े लोग उसे उठाने का प्रयास करते, देखते ही देखते उसके शरीर के चीथड़े हो गए। घटना घटते ही बस के चालक ने भी बस को रोक दिया। घटना का पता चलते ही लोग इकट्ठे हो गए और पुलिस को फोन किया। मौके पर टीहरा पुलिस टीम व एएसआई धर्मपुर हेमराज शर्मा टीम सहित पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करने के लिए सरकाघाट अस्पताल भेज दिया है। मौके पर डरबाड पंचायत प्रधान लता ठाकुर, पंचायत के प्रधान कमलेश कुमार व उपप्रधान राकेश कुमार, नरेंद्र पठानिया भाजपा जिला कार्यकारिणी सदस्य मौजूद रहे। कमला देवी के परिजनों व ग्रामीण जगपाल, सुरजीत, विजय, राकेश, कमल किशोर, सुशील शर्मा आदि का कहना है कि मामले की छानबीन कर कड़ी कार्रवाई की जाए। अगर ऐसा नहीं हुआ, तो लोग इकट्ठे होकर प्रशासन के खिलाफ सड़कों पर उतरकर धरना प्रदर्शन करेंगे। उधर, नायब तहसीलदार टिहरा रमेश कुमार ने पीडि़त परिवार को फौरी राहत के  तौर पर दस हजार रुपए दिए हंै। सरकाघाट में चिकित्सकों ने पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है। कमला देवी के इस आकस्मिक निधन पर आईपीएच मंत्री ठाकुर महेंद्र सिंह, जिला परिषद सदस्य भूपेंद्र सिंह, पंचायत प्रधान कमलेश भारद्वाज सहित अन्य लोगों ने गहरा शोक प्रकट किया है। डीएसपी चंद्रपाल सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि बस चालक पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और बस को भी आगामी कार्रवाई तक कब्जे में ले लिया है।

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App