बस से उतारे कालेज छात्र

By: Aug 17th, 2019 12:12 am

ओवरलोडिंग पर ड्राइवर ने धर्मशाला थाने के बाहर लगाई गाड़ी 

धर्मशाला -पीजी कालेज धर्मशाला में पढ़ने आने वाले खनियारा सहित आधा दर्जन गांवों के छात्रों को शुक्रवार को एचआरटीसी बस से उतार दिया गया।  बस स्टैंड धर्मशाला में छात्रों और एचआरटीसी चालकों के बीच बस में बैठने और ओवरलोडिंग को लेकर भी खूब विवाद हुआ। इसके बाद एचआरटीसी के चालक व परिचालक ने  पुलिस थाना धर्मशाला में बस को पहुंचा दिया। खनियारा, पटोला, कंडी, जूहल, लूंटा, खड़ौता, मोहली व टिल्लू सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्रांे में जाने को छात्रों का सस्ती यात्रा के  लिए पास तो बना है, लेकिन उचित व्यवस्था न होने से वह बेकार हो गया है। छात्रों को छुट्टी होने पर एक मात्र बस होने के कारण ओवरलोडिंग की समस्या आ रही है। जबकि हिमाचल पथ परिवहन निगम द्वारा छात्रों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बस का बंदोबस्त नहीं किया जा रहा है। साथ ही घर लौटने वाले छात्रों को भी बस से उतारा जा रहा है। इससे छात्र अधिक किराया लुटाने के लिए मजबूर हो रहे हैं।  धर्मशाला से तीन बजे खनियारा जाने वाली निगम की बस में लगातार विवाद देखने को मिल रहा है। शुक्रवार को धर्मशाला कालेज के छात्रों को ओवरलोडिंग की बात करते हुए चालक व परिचालक ने उतार दिया। इससे नाराज छात्रों ने पास होने पर भी निगम की बस में न ले जाने पर कड़ा आक्रोश जताया। छात्रों का कहना है कि इसके बाद खनियारा की तरफ साढ़े चार बजे बस जाती है, जिसमें जाने से सभी छात्र लेट हो जाते हैं। इस पर पुलिस ने मौके पर छात्रों को समझा कर कहा कि आप एक लिखित पत्र आरएम धर्मशाला को बस को लगाने के लिए दें, ताकि आपकी समस्या का हल हो। इसके बाद बस को खनियारा की तरफ रवाना किया गया। आरएम धर्मशाला पंकज चड्डा ने बताया कि  खनियारा के लिए तीन बजे बस जाती है, लेकिन छात्रों को समस्या आ रही है, तो इस विषय पर उचित व्यवस्था की जाएगी।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App