बांध गांव के पास पहाड़ी दरकने से गाडि़यों के थमें पहिए,राहगीर परेशान

चंडी – सुबाथू-बरोटीवाला मार्ग पर ग्राम पंचायत भौगड़ी के अंतर्गत बांध गांव के निकट सुबह लगभग 7ः30 बजे भारी वर्षा के चलते अचानक पहाड़ी के दरकने से मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध हो गया। जिसके कारण स्कूल के बच्चों और आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। लोग जान जोखिम में डालकर इस पहाड़ी को पार करते नजर आए। इस पहाड़ी के दरकने की सूचना मिलते ही लोक निर्माण विभाग पट्टा क्षेत्र के कनिष्ठ अभियंता शुभम ने मौके पर पहुंचकर अवरुद्ध हुए मार्ग को खुलवाने के काम को अपनी निगरानी में शुरू करवा दिया । लोक निर्माण विभाग के कनिष्ठ अभियंता ने बताया कि उन्हें इस स्थान पर मलबे को गिराने की दिक्कत सामने आ रही है पर फिर भी इस मार्ग को जल्द से जल्द वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल करवाने की कोशिश की जाएगी। सुबह से अवरुद्ध हुए मार्ग को दोपहर करीब एक बजे वाहनों के लिए खोल दिया गया। यह मार्ग बरोटीवाला से पिंजौर और सिसवां से चंडीगढ़ को जोड़ता है और सुबह चंडीगढ़ जाने वाले लोग भी इसी मार्ग से जाते हैं उन्हें भी मार्ग अवरुद्ध होने के कारण घटों इस मार्ग के खुलने का इंतजार करना पड़ा।