बाइक पर बचाव कार्यों का जायजा लेने पहुंचे पंजाब के जल संसाधन मंत्री

चंडीगढ़ -पंजाब के जल संसाधन मंत्री सुखबिंदर सिंह सरकारिया ने जालंधर जिले के मऊ साहिब और मियोवाल गांवों का दौरा करके वहां चल रहे बचाव और राहत कार्यों का जायजा लिया। सरकारिया दो पहिया वाहन के द्वारा सतलुज नदी के किनारे पहुंचे, जहां दरार को भरने का काम चल रहा था। मौके का जायजा लेते हुए मंत्री ने इस क्षेत्र में चल रहे राहत कार्यों पर संतोष व्यक्त किया। मंत्री ने धुस्सी बांध में पड़ी एक और दरार को भरने के कार्य का जायजा लेने हेतु फिल्लौर के नजदीकी गांव भोलेवाल का भी दौरा किया। इससे पहले उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंदर सिंह के साथ गांव सरूपवाली और गिद्दड़पिंडी का भी दौरा किया। जल संसाधन विभाग के प्रमुख सचिव सरवजीत सिंह ने कहा कि सतलुज नदी के किनारों पर आपातकालीन मरम्मत कार्य को पूरा करने के लिए कार्यकारी इंजीनियरों और निरीक्षक इंजीनियरों को और अधिक वित्तीय अधिकार दिए गए हैं और साथ ही संबंधित अधिकारियों को लुधियाना और जालंधर जिलों में सतलुज नदी के किनारों पर कार्य तुरंत शुरू करने के निर्देश भी दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि निरीक्षक इंजीनियरों को अपने-अपने क्षेत्रों में स्थिति से निपटने के लिए दो करोड़ रुपए तक का सामान खरीदने और श्रमिकों को कार्य पर लगाने हेतु अधिकार दिए गए हैं।