बाजार गिरा, निफ्टी 11 हजार से नीचे उतरा

मुंबई – घरेलू शेयर बाजार में बुधवार को लगातार दूसरे दिन बिकवाली हावी रही और बीएसई का सेंसेक्स 267.64 अंक यानी 0.72 प्रतिशत लुढ़ककर एक सप्ताह के निचले स्तर 37060.37 अंक पर आ गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 98.30 अंक यानी 0.89 प्रतिशत की गिरावट में करीब दो सप्ताह के निचले स्तर 10918.70 अंक पर बंद हुआ। आईटीसी, एचडीएफसी बैंक, एलएंडटी और आईसीआईसीआई बैंक समेत सेंसेक्स की 30 में से 22 कंपनियों के शेयर लाल निशान में बंद हुए। टाटा मोटर्स की पूर्ण स्वामित्व वाली ब्रिटिश इकाई जगुआर लैंड रोवर के खराब प्रदर्शन के कारण रेङ्क्षटग एजेंसी ‘केअरÓ द्वारा कंपनी की रेङ्क्षटग दीर्घकालीन रेङ्क्षटग ‘एएÓ से घटाकर ‘एए माइनसÓ किए जाने के कारण उसके शेयरों में आज नौ फीसदी से अधिक की गिरावट देखी गई। कंपनी ने सेंसेक्स में सबसे ज्यादा नुकसान उठाया। स्थानीय स्तर पर जमशेदपुर स्थित संयंत्र में इस महीने तीसरी बाद काम बंद रहने से भी निवेशकों का विश्वास डगमगाया है। यस बैंक के शेयर भी आठ फीसदी से अधिक टूटे। टाटा स्टील में सवा चार प्रतिशत, ओनजीसी में तीन प्रतिशत से अधिक और इंडसइंड बैंक में पौने चार फीसदी की गिरावट रही। हीरो मोटोकॉर्प के शेयर सबसे ज्यादा पौने दो फीसदी चढ़े। सेंसेक्स 29.28 अंक टूटकर 37328.01 अंक पर खुला। हालांकि विदेशों से मिले सकारात्मक संकेतों के दम पर दोपहर से पहले कुछ देर के लिए इसमें तेजी जरूर देखी गयी, लेकिन उसके बाद सूचकांक दुबारा लाल निशान में चला गया। सेंसेक्स 37022.52 अंक तक उतरने के बाद अंत में मंगलवार के मुकाबले 267.64 अंक नीचे 37060.37 अंक पर बंद हुआ।