बाढ़ से बहे सोलंग-गोशाल पुल

By: Aug 27th, 2019 12:12 am

मनाली -बीते रविवार मनाली सहित उझी घाटी में बारिश होने से ब्यास नदी का अचानक जलस्तर बढ़ गया। पानी बढ़ने से ब्यास नदी पर बने सोलंग व गोशाल गांव के अस्थायी पुल बाढ़ की भेंट चढ़ गए। सोलंग गांव के ग्रामीणों का कहना है कि इस बार ब्यास नदी का हर एक झोंका ग्रामीणों का दर्द बढ़ा रहा है। इस गांव के ग्रामीण डेढ़ महीने के अंदर चार बार अस्थायी  पुल बना चुके है। चौथी बार इनका पुल ब्यास में आई बाढ़ की भेंट चढ़ गया है। सोलंग सहित गोशाल के ग्रामीणों को भारी परेशनी का सामना करना पड़ रहा है। बीमार लोगों के साथ साथ गर्भवती महिलाओं को भारी परेशनी का सामना करना पड़ रहा है। स्कूल जाने वाले बच्चों और नौकरी पेशा लोगों को भारी परेशानी का सामना  करना पड़ रहा है। सोलंग के ग्रामीण रूप चंद ठाकुर व गोकल ठाकुर, पलचान पंचायत के सोलंग गांव के वार्ड पंच कर्म चंद ठाकुर ने बताया कि रात में बारिश होने के कारण ब्यास नदी का जल स्तर बढ़ने के कारण झूला पुल तक पहुंचने वाला पैदल पुल भी वह गया है। बताया कि जुलाई से लेकर माह अगस्त तक चौथी वार ब्यास नदी का जल स्तर बढ़ने से वह गया है कहा कि सबसे पहले गांव को जोड़ने के लिए बनाए गए दो पैदल पुल में से एक वह गया था तथा एक रह गया था, जिससे झूला पूल तक पहुंचा जा सकता था। लेकिन आज वह भी वह गया। उन्होंने बताया कि सरकार की लच्चर व्यवस्था के चलते आजादी के 72 वर्षां से बाद भी सोलंग गांव को एक स्थायी पुल नहीं बन पाया है। एसडीएम मनाली डा. अमित गुलेरिया ने बताया कि ब्यास नदी में बारिश के कारण जल स्तर बढ़ने के कारण सोलंग गांव के जोड़ने वाला पैदल पुल वह गया है जिससे गांव वासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड रहा है बताया कि सोलंग गांव के लिए लोकनिर्माण विभाग द्वारा झूला पुल लगाया गया है लेकिन उसकी मरम्मत कर दी गई है लोगों को नदी पार करने के लिए। उन्होंने एसडीओ लोक निर्माण विभाग और जेई को मौके पर जाकर स्थिति देकर झूला पूल को ठीक करने के निर्देश दिए गए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App