बारिश… आईपीएच के छह करोड़ पानी

ऊना में पानी की सप्लाई ठप; अधिकारियों को भेजी रिपोर्ट, लोगों को करना पड़ रहा दिक्कतों का सामना

ऊना –सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग को बरसात की बारिश के चलते भारी नुकसान हुआ है। बारिश के बाद मौसम खुल जाने के बाद प्रभावित हुई पेयजल और सिंचाई योजनाओं के मरम्मत कार्य में जुट गया है, लेकिन अभी तक इन योजनाओं को सुचारू रूप से चलाने के लिए विभाग को भी कड़ी मशक्त करनी पड़ेगी। अभी तक चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र के तहत तीन योजनाएं प्रभावित हुई हैं। विभाग की ओर से इन्हें सुचारू करने के लिए कार्य शुरू कर दिया गया है। वहीं, अभी हाल ही में हुई मूसलाधार बारिश के चले बंगाणा उपमंडल की कोडरा से तुतड़ू पेयजल योजना को भारी नुकसान पहुंचा है। योजना को सुचारू रूप से चलाने के लिए अभी तक करीब 15 दिन तक का समय लगेगा। सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग की ओर से योजना का कार्य शुरू कर दिया गया है। पेयजल योजना को नुकसान होने के चलते कई गांव की पेयजल सप्लाई भी बाधित होगी। हालांकि सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग की ओर से संबधित 17 पंचायत के लोगों को अन्य सोर्स से पेयजल सप्लाई मुहैया करवाने के दावे भी किए जा रहे हैं, लेकिन एक तरह से इन लोगों को पेयजल सप्लाई के लिए परेशानी झेलनी ही पड़ेगी। सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग की ओर से यदि जल्द से जल्द इस पेयजल योजना को सुचारू नहीं किया गया तो यह समस्या विकराल रूप धारण कर लेगी। उल्लेखनीय है कि सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग को दो दिन की मूसलाधार बारिश के चलते करीब छह करोड़ का नुकसान पहुंचा है। इसके लिए विभाग अधिकारियों द्वारा उच्च अधिकारियों को अपनी रिपोर्ट भेज दी गई है। उधर, इस बारे में सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग के अधीक्षण अभियंता शाम कुमार ने बताया कि बारिश के चलते प्रभावित हुई योजनाओं को सुचारू करने के लिए कार्य शुरू कर दिया गया है। जल्द ही योजनाओं को सुचारू कर दिया जाएगा, ताकि लोगों को किसी तरह की भी समस्या न झेलनी पड़े।