बारिश…आईपीएच को करोड़ों के जख्म

By: Aug 5th, 2019 12:06 am

कुटलैहड़ में 17 पंचायतों की तूतड़ू पेयजल योजना को पहुंचा नुकसान, बरनोह-समूर में बहीं पानी की पाइपें

बंगाणा-कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र में विगत दिनों हुई मूसलाधार बारिश आफत बनकर आई है। मूसलाधार बारिश से आईपीएच विभाग का करोड़ों का नुकसान हुआ है। जिसमें क्षेत्र की 17 पंचायतों की कोहड़रा से तूतडू पेयजल योजना बुरी तरह से प्रभावित हुई है। उक्त योजना जगह-जगह से बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई है। बरनोह व समूर में इस योजना की पाइपंे पानी के तेज बहाव में बह गइर्ं। आईपीएच विभाग के कर्मचारी युद्ध स्तर पर उपरोक्त स्थानों पर डट गए हंै। जानकारी के अनुसार उक्त पेयजल योजना को सुचारू करने के लिए अभी दो सप्ताह का समय लग सकता है। जिस कारण क्षेत्र के लोगों को पेयजल की भारी समस्या का सामना करना पड़ेगा। हालांकि विभाग द्वारा उपरोक्त क्षेत्र की लघु पेयजल योजनाओं को सुचारू किया जा रहा है। परंतु फिर भी क्षेत्र के कई गांवों के लोगों को पेयजल समस्या का सामना करना पड़ेगा। उधर, क्षेत्र की रामगढ़धार पेयजल योजना की मुख्य पाइप लाइन गांव सलांगड़ी व बोहरू के समीप बुरी तरह से ध्वस्त हो गई है। जिस कारण करीब तीन दर्जन से अधिक गांवों में पेयजल संकट गहरा गया है। बताते चलंे कि कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के कई अन्य गांवों में भी पेयजल योजना की पाइप लाइनें जगह-जगह टूट गई हंै। जिसकी मरम्मत के लिए विभाग ने कमर कस ली है। इस संबंध में आईपीएच विभाग के अधिशाषी अभियंता अरविंद सूद ने बताया कि भारी बारिश के कारण 17 पंचायतों की कोहड़रा से तूतडू पेयजल योजना व रामगढ़धार पेयजल योजना बुरी तरह से प्रभावित हुई है। कई स्थानों पर पाइप लाइन बरसाती पानी में बह गई है। उन्होंने बताया कि विभाग के कर्मचारी उक्त योजनाओं को सुचारु करने के लिए युद्ध स्तर पर जुट गए है। शीघ्र ही क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति सुचारु कर दी जाएगी। उन्होंने क्षेत्र की जनता से आह्वान किया कि वे विभाग का सहयोग करें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App