बारिश का पानी पीने को मजबूर दियार

By: Aug 20th, 2019 12:12 am

बरसात की चपेट में दर्जनों पानी की स्कीमें, लोगों को परेशानी

भुंतर –बरसात की बारिश ने जिला कुल्लू की पानी योजनाओं को चपेट में लेकर लोगों को बारिश का पानी पीकर गुजारा करने को मजूबर कर दिया है। बरसात के चलते कई योजनाएं ठप हो गई है। लिहाजा, लोगों के नलकों में पानी नहीं आ रहा है। वहीं पानी को बहाल करने के लिए आईपीएच के कर्मियों को भी खूब पसीना आने वाले दिनों में बहाना पड़ेगा। जानकारी के अनुसार दियार की उठाउ जल योजना सहित गड़सा, मणिकर्ण, न्यूल, मौहल सहित अन्य क्षेत्रों में कई योजनाएं बरसात की भारी बारिश के कारण प्रभावित हुई है। हर साल बरसात में इन योजनाओं पर आसमानी कहर टूटता है और इस बार भी पानी के स्त्रोत बरसात के आगोश में आए हैं। जानकारी के अनुसार कई लोगों को ऐसे में बारिश का पानी इकट्ठा कर गुजारा करना पड़ रहा है। बताया जा रहा है कि नदी नालों में कीचड़ और दूसरा मलबा आने के कारण उठाउ जल योजनाओं की सप्लाई को रोक दिया गया है जिससे कीचड़ और मलबा टैंकों और पाईपों को प्रभावित न करें। वहीं दूसरी योजनाओं की पाईपलाईनें प्रभावित होने से पानी की सप्लाई प्रभावित हुई है। आईपीएच ने हालांकि अपने अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियों को कैंसिल करवाकर पानी की बहाली के निर्देश दिए हैं लेकिन बताया जा रहा है कि पानी को बहाल करने में दो से तीन दिन लग सकते हैं। लोगों ने विभाग से जल्द से जल्द पानी को बहाल करने की गुहार लगाई है। आईपीएच के सहायक अभियंता राकेश अवस्थी ने बताया कि सभी योजनाओं को बहाल करने का कार्य किया जा रहा है और फील्ड टीम को भी निर्देश दिए गए है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App