बारिश..तारादेवी में दबी कार बेम्लोई में गिरे दो दरख्त

By: Aug 1st, 2019 12:07 am

यातायात अवरुद्ध, पैदल दफ्तर पहुंचे अधिकारी और कर्मचारी

शिमला -लगातार तीन दिन से हो रही बारिश से शिमला के बेम्लोई क्षेत्र में मंगलवार देर रात को दो पेड़ गिरने से यातायात अवरुद्ध हो गया। यहां जिला एवं सत्र न्यायाधीश के सरकारी आवास के पास दो पेड़ गिर गए हैं। जिस कारण सरकार के अधिकांश अफसर पैदल ही अपने कार्यालय के लिए निकले। प्राप्त जानकारी के मुताबिक आईजी पुलिस, निदेशक प्रारंभिक शिक्षा, एडीएम शिमला सहित केंद्रीय कार्यालयों के अधिकारी पैदल मार्च कर अपने दफतरों के लिए रवाना हुए। फिलहाल पेड़ गिरने से जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है। बारिश के चलते प्रदेश में जगह-जगह हो रहे भू-स्खलन से जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। लगातार हो रही बारिश से स्थानीय लोगों और सैलानियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। राष्ट्रीय उच्च मार्ग पांच पर शिमला के तहत शोघी में तारा देवी के पास लैंडस्लाइड होने से एक कार मलबे में दब गई, जिससे कार को काफी नुकसान हुआ है। इस स्थान पर मलबा हटाने का कार्य जारी है, लेकिन बारिश के चलते काम करने में परेशानी हुई। राजधानी में पेड़ गिरने का सिलसिला अब हर दिन जारी रहेगा। प्राप्त जानकारी के मुताबिक शिमला में बुधवार को अलग-अलग स्थानों पर सात पेड़ गिरने की सूचना मिली है। हैरानी की बात है कि नगर निगम शिमला ने खतरनाक पेड़ों को गिराने के लिए कैबिनेट से मंजूरी तक नहीं ली, जिस कारण ऐसे पड़ों को गिराया नहीं गया। आने वाले दिनों में बारिश जारी रही तो कई पेड़ लोगों के मकानों पर गिर सकते हैं। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App