बारिश ने डुबोए 50 करोड़

By: Aug 18th, 2019 12:20 am

मंडी में पीडब्ल्यूडी को लगी करारी चपत, शनिवार को साढ़े तीन करोड़ गर्क

सुंदरनगर -लगातार जारी बारिश के कहर ने अब तक मंडी जिला के लोक निर्माण विभाग सर्किल एक में 49.30 करोड़ के तकरीबन नुकसान पहुंचा दिया है, जबकि शनिवार के दिन ही साढ़े तीन करोड़ रुपए का नुकसान मंडी सर्किल एक के अधीन आने वाले विभिन्न मंडलों में लोक निर्माण विभाग को हुआ है। अधीक्षण अभियंता सर्किल एक इंजीनियर करतार चंद ने बताया कि शनिवार के दिन 112 की तकरीबन सड़कें सर्किल-वन के अधीन विभिन्न मंडलों में बंद थीं, जिनमें से शाम के समय तक अधिकतर मार्गों को बहाल कर दिया गया है, लेकिन सर्किल एक के अधीन विभिन्न मंडलों के 16 मार्ग अभी भी बंद हैं, जिनमें से सराज विधानसभा क्षेत्र में 11 के तकरीबन मार्ग बाधित हैं, जबकि अन्य मंडलों में एक-एक मार्ग अवरुद्ध है। उन्होंने बताया कि लोक निर्माण विभाग की लेबर मशीनरी संग बंद पड़े मार्गों को बहाल करने में जुटी हुई है और लेबर राउंड दि क्लॉक लोक निर्माण विभाग के विभिन्न मंडलों में बंद पड़े मार्गों को बहाल किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस दौरान किसी के भी हताहत होने की सूचना अभी तक नहीं मिली है और नुकसान से संबंधित जानकारी जुटाई जा रही है। इसका आकलन लगाकर प्रदेश सरकार को समय समय पर प्रेषित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बारिश होने से सर्किल वन के अधीन आने वाले विभिन्न मंडलों में जन-जीवन अस्त-व्यस्त होकर रह गया है, लेकिन लोक निर्माण विभाग पूरी मुस्तैदी के साथ अवरुद्ध मार्गों को बहाल करने में दिन-रात लगा हुआ है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App