बारिश ने धो डाला पर्यटन कारोबार

By: Aug 23rd, 2019 12:20 am

मनु की नगरी के अधिकतर होटलों को सैलानियों का इंतजार, ब्यास के उफान से डरे टूरिस्टों ने रद्द करवाई होटलों की बुकिंग

मनाली – आसामान से बरसी आफत ने मनाली के होटलियर्ज को भी लोखों का झटका दे डाला है। मनाली घूमने आने वाले सैलानियों ने जहां ताजा हालात को देखते हुए अपनी होटलों की बुकिंग कैंसिल करवा डाली है, वहीं दरकती पहाडि़यों व उफान पर बह रही ब्यास की खबरे मिलते ही बाहरी राज्यों से मनाली घूमने आने वाले सैलानियों ने अपना टूअर प्रोग्राम ही कैंसिल कर डाला है। ऐेसे में अगस्त माह में बेहतर कारोबार की उम्मीद लगाए बैठे मनाली के पर्यटन करोबारियों को बीते सप्ताह की तीन दिनों की भारी बारिश ने धोने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। मनाली के होटलियर्ज की मानें तो समर सीजन में जहां मनाली के पर्यटन करोबार पर यहां के टै्रफिक जाम ने खासा असर डाला था, वहीं बरसात के सक्रिय होने के बाद सैलानियों ने मनाली आने का कार्यक्रम ही रदद कर डाला है। बरसात के कहर के बाद जहां मनाली के होटलों को सैलानियों का इंतजार है, वहीं मनाली के होटलियर्ज अपने स्तर पर भी सैलानियों को इस बात का भरोसा दिला रहे हैं कि कुल्लू-मनाली आने में किसी भी तरह का कोई रिस्क नहीं है और सैलानी आराम से मनाली का रुख अब कर सकते हैं। सड़कों के दुरुस्त होने के बाद जहां मनाली पहुंचना असान हो गया है, वहीं होटलियर्ज को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में मनाली में पर्यटन करोबार एक बार फिर रफ्तार पकड़ेगा। होटलियर्ज राजेश, प्रकाश, अमित व चंदन का कहना है कि बीते सप्ताह जो हालात घाटी में देखने को मिले वे सहिम मायने में डराने वाले थे। उनका कहना है कि ब्यास नदी के उफान पर बहने से यातायात व्यवस्था तो प्रभावित हुई ही साथ ही मनाली का पर्यटन कारोबार भी खास प्रभावित हुआ। उन्होंने कहा कि सड़कों के बहाल होने के बाद जहां मनाली में अब वोल्वो बसों की आवाजाही शुरू हो गई है, वहीं सैलानियों से वह अपील करते हैं कि पर्यटक बेझिझक मनाली आ सकते हैं। उनका कहना है कि अब हालात समान्य हो चुके हैं और सैलानियों को यहां हर सुविधा असानी से मिलेगी। यहां बता दें कि बीते सप्ताह जहां ब्यास नदी के उफान पर बहने से कुल्लू-मनाली नेशनल हाई-वे का कुछ हिस्सा ब्यास की बाढ़ की भेंट चढ़ गया था, वहीं जगह-जगह भू-स्खलन होने की खबरे मिलने से सैलानियों ने मनाली के होटलों में अपनी बुकिंग ही कैंसिल करवा दी थी। मौसम के बदले तेवर ने मनाली के पर्यटन करोबार को महज तीन दिन के भीतर ही इतना प्रभावित किया कि पर्यटक नगरी के अधिकतर होटल वर्तमान समय में खाली चल रहे हैं। यही नहीं, सड़कों के बंद होने से लाहुल-स्पीति के पर्यटन करोबार को भी जोर का झटका लगा है। यहां पर भी पर्यटन करोबारियों को खराब मौसम ने रोजाना लाखों रुपए का नुकसान झेलने पर मजबूर कर दिया है।

क्या कहते हैं अधिकारी

जिला पर्यटन विकास अधिकारी बीसी नेगी का कहना है कि बरसात के सक्रिय होने से मनाली के पर्यटन करोबार पर भी इसका असर देखने को मिला है। उन्होंने बताया कि सड़कों के अवरुद्ध होने से समय पर पर्यटक मनाली नहीं पहुंच पाए, वहीं ब्यास नदी के ऊफान ने भी सैलानियों को काफी डरा डाला है। उन्होंने कहा कि वह भी सैलानियों से अपील करते हैं कि पर्यटक बेझिझक कुल्लू-मनाली आएं। अब यहां हालात समान्य हो चुके हैं। बहरहाल बरसात के सक्रिय होने से कुल्लू-मनाली के होटलियर्ज को महज तीन दिनों में लाखों रुपयों का नुकसान उठाना पड़ा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App