बारिश में हमीरपुर के बहे 55 करोड़

By: Aug 23rd, 2019 12:20 am

पीडब्ल्यूडी को सबसे ज्यादा नुकसान; 33 करोड़ रुपए की लगी चपत, बेरहम बरसात में 70 लोग घायल

हमीरपुर – बेरहम बरसात ने हमीरपुर जिला के 55 करोड़ रुपए बहा दिए हैं। बरसात के मौसम में अब तक सबसे अधिक नुकसान लोक निर्माण विभाग को पहुंचा है। अकेले लोक निर्माण विभाग के ही बारिश 33 करोड़ रुपए बहाल ले गई। वहीं, बात आईपीएच की करें, तो इस डिपार्टमेंट को भी साढ़े 15 करोड़ की चपत लग चुकी है। यही नहीं, बरसात के इस मौसम में 70 लोग घायल हो चुके हैं। बारिश के कारण लैंड स्लाइडिंग या फिर अन्य कारणों से ये लोग घायल हो गए। वहीं, आईपीएच विभाग की कई योजनाएं भारी बरसात के कारण बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। तीन दर्जन से अधिक परिवारों की गोशालाएं बारिश की चपेट में आकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई हैं। वहीं, कई परिवारों की गोशालाएं व रिहायशी मकान जमींदोज हो गए। कुल मिलाकर हमीरपुर जिला में अब तक नुकसान का आकलन 55 करोड़ रुपए किया गया है। जानकारी के अनुसार बीते कुछ दिनों से बरसात ने भयंकर रूप धारण कर लिया है। ऐसे में नुकसान का आंकड़ा दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। हालांकि बीते दो दिनों से हमीरपुर ने राहत जरूर महसूस की है। दो दिनों से बारिश का क्रम थमा हुआ है। इससे पहले हुई भारी बारिश में लोक निर्माण विभाग व पीडब्ल्यूडी को करोड़ों की चपट लग चुकी है। अब तक दोनों की विभाग को अच्छा खासा नुकसान उठाना पड़ा है। आईपीएच विभाग को करीब 15 करोड़ व लोक निर्माण विभाग को 33 करोड़ रुपए की चपत लग चुकी है। बीते 24 घंटे की बात की जाए, तो तीन परिवारों को खासा नुकसान उठाना पड़ा है। तीन परिवारों की गोशालाएं बारिश के कारण बुरी तरह डैमेज हो गईं। इनमें धनवंती देवी गांव कोटलू का स्लेटपोश कच्चा मकान बारिश के कारण डैमेज हो गया। इसमें परिवार को 50 हजार का नुकसान उठाना पड़ा है। रतन चंद निवासी अवाह बुलहा का कच्चा मकान बारिश से क्षतिग्रस्त हुआ है। नुकसान का आकलन 35 हजार रुपए किया गया है। वहीं कर्मी देवी निवासी पाहलू का कच्चा मकान बारिश से डैमेज हुआ है। इसमें दस हजार का नुकसान आंका गया है। कुल मिलाकर तीन परिवारों को 95 हजार का नुकसान हुआ है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App