बारिश…लुहणू मैदान बना तालाब

नाले का रुख बदलने से पानी के साथ बह आई सीवरेज की गंदगी

बिलासपुर -भारी बरसात के दौरान बिलासपुर के भव्य क्रिकेट स्टेडियम में भी पानी घुस गया है। इसके चलते सारा ग्राउंड पानी से लबालब भरा होने के चलते तालाब बन गया है। बताया जा रहा है कि रौड़ा से स्टेडियम को जाने वाले रास्ते के बीचोंबीच नाले का रूख ग्राउंड की ओर हो गया, जिसके चलते ग्राउंड पानी से भर गया। शनिवार दोपहर बाद से ही बिलासपुर में तेज बारिश का दौर शुरू हो गया था और उसके बाद रविवार सुबह तक यह सिलसिला जारी रहा। हालांकि रविवार को भी दिनभर रुक-रुककर बारिश होती रही, जिससे शहर मंे सड़कों पर पानी भर गया तो वहीं, लुहणू स्थित क्रिकेट स्टेडियम मंे भी पानी घुस गया। पानी से भरा होने के चलते क्रिकेट की प्रैक्टिस करने से भी खिलाड़ी वंचित हो गए हैं। नाले के पानी के साथ ही सीवरेज भी गाउंड तक पहुंच गई है, जिससे इंडोर स्टेडियम मंे भी गंदगी का साम्राज्य कायम हो गया है। क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव विशाल जगोता ने ग्राउंड साफ करने के लिए कर्मचारियों को तैनात कर दिया है। नाले का पानी ग्राउंड मंे पहुंचा, जिससे यह लबालब भर गया है। यदि बारिश थम जाती है तो दो चार घंटे में ग्राउंड से सारा पानी निकाल दिया जाएगा।