बारिश से कृषि विभाग को दो करोड़ की चपत

उपजाऊ मिट्टी के साथ मक्की की फसल बही, सब्जियों को भी नुकसान

हमीरपुर -जिलाभर में हाल ही में हुई भारी बारिश से कृषि विभाग को एक करोड़ 80 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। बारिश से सबसे ज्यादा नुकसान सब्जियों, मक्की व उपजाऊ मिट्टी को हुआ है। किसानों को प्राकृतिक आपदा से इस वर्ष भी काफी नुकसान हुआ है। किसान खेतों को देखकर काफी हताश हैं। बता दें कि हमीरपुर जिला के किसानों को इस बार भी प्राकृतिक आपदा का कहर झेलना पड़ा है। बीते दिनों हुई भारी बारिश से जहां किसानों की उपजाऊ भूमि व फसलें पानी के तेज बहाव में बह गई हैं। वहीं, खेतों में मक्की की फसलें पूरी तरह से लेट गई हैं। सबसे ज्यादा नुकसान सब्जियों को झेलना पड़ा है। तेज बारिश से सब्जियों के फूल झड़ गए हैं। ऐसे में सब्जियों का कारोबार कर रहे किसानों को काफी नुकसान हुआ है। विभाग की मानें तो सबसे ज्यादा नुकसान नादौन, सुजानपुर व भोरंज ब्लॉक क्षेत्र के किसानों को झेलना पड़ा है, जबकि बड़सर व हमीरपुर ब्लॉक में भी किसानों को काफी नुकसान हुआ है। किसानों की खेतों में लहरा रही मक्की की फसल अब खेतों में लेट चुकी है। खेतों का हाल देखकर किसान काफी हताश हैं। उन्हें हर बार प्राकृतिक आपदा से काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है। यही वजह है कि किसान मक्की बिजाई छोड़ने को मजबूर हो गए हैं। उन्हें फसलों का सही मुआवजा नहीं मिल पाता है। विभाग की मानें तो सभी ब्लॉकों से नुकसान की रिपोर्ट मांगकर आगे भेज दी गई है, ताकि प्रभावित किसानों को मुआवजा राशि मिल सके।