बारिश से तबाही

By: Aug 31st, 2019 12:20 am

सड़कें बंद, नेरी-चिम्हणू-लंगारा गांव को जाने वाली पेयजल लाइन भी उखड़ी

लांगणा –क्षेत्र में गुरुवार रात को हुई भारी मूसलाधार बारिश के कारण सड़क कई स्थानों पर अवरुद्ध हो गई, जिसके कारण स्कूल, कालेज जाने वाले विद्यार्थियों, कर्मचारियों व अन्य लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ा और वे अपने गंतव्य पर देरी से पहुंचे। जोगिंद्रनगर-सरकाघाट राष्ट्रीय राजमार्ग में खड़ानाल के पास दो जगहों व कांढापत्तन पुल से पीछे छोटे-छोटे नालों के उफान पर आने के कारण सड़क में पत्थरों के ढेर लग गए, जिन्हें हटाने के लिए विभाग के कर्मचारियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी और सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतारें लग गईं। उधर, अभिषेक ठाकुर-कनिष्ठ अभियंता लोक निर्माण विभाग सेक्शन नेरी ने कहा कि गुरुवार रात को हुई भारी बारिश के कारण सड़क तीन-चार जगह से बंद हो गई थी। साढ़े ग्यारह बजे तक सड़क से मलबे को हटाकर यातायात के लिए बहाल कर दिया गया है।

खड़ानाल के पास पानी की पाइपलाइन को नुकसान

नेरी, चिम्हणू, लंगारा आदि गांवों को जाने वाली पेयजल लाइन भी खड़ानाल के पास उखड़ गई। एक तो दबड़ेहल पेयजल स्कीम के पंप लगभग तीन महीने से खराब पड़े हुए हैं और खड़ानाल से तीसरे दिन लोगों को सप्लाई मिलती थी। अब पाइपलाइन के उखड़ने से उससे भी वंचित हो गए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App