बारिश से 1700 करोड़ गर्क

कैप्टन अमरेंदर बोले, पंजाब में बाढ़ जैसे हालात, पर स्थिति काबू में

चंडीगढ़  – पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंदर सिंह ने कहा कि पंजाब में बाढ़ जैसी स्थिति है, लेकिन स्थिति धीरे-धीरे नियंत्रण में आ रही है। बाढ़ के कारण राज्य में 1700 करोड़ रुपए का नुकसान होने का अनुमान है। मुख्यमंत्री ने बाढ़ के लिए गैरकानूनी कालोनियों के निर्माण भी जिम्मेदार ठहराया, लेकिन उन्होंने कहा कि इनको रेगुलाइज्ड करने के अलावा दूसरा रास्ता भी नहीं है, क्योंकि इनमें सैकड़ों परिवार रह रहे हैं। सीएम ने कहा कि इन कालोनियों को लेकर ऐसा हल निकालना होगा कि पानी को भी रास्ता मिले और लोगों के घर भी न टूटें। बता दें कि मुख्यमंत्री यहां स्वास्थ्य बीमा योजना का शुभारंभ करने आए थे। योजना के शुभारंभ के बाद पत्रकारों से बातचीत में कैप्टन ने कहा कि सरकार का बाढ़ के दौरान गांवों में किसी तरह का विरोध नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि जो मीडिया रिपोर्ट्स आ रही हैं, उनमें सच्चाई नहीं है। वह खुद बाढ़ग्रस्त गांवों का दौरा कर रहे हैं। कैप्टन ने कहा कि बाढ़ को लेकर स्थिति अभी भी चिंताजनक है। अगर आगामी दिनों में बारिश होती है तो स्थिति खराब होने से इनकार नहीं किया जा सकता, लेकिन सरकार की ओर से लोगों को हर संभव सहायता दी जाएगी।