बास्केटबाल… देहलां-सलोह की टीम फाइनल में

बंगाणा -राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मंदली में चल रही अंडर-14 चार दिवसीय जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन हुए मुकाबलों में योग प्रतियोगिता में आवादा वराना की टीम ने फाइनल विजेता के खिताब पर अपना परचम लहराया। जबकि योग में उपविजेता बहड़ाला की टीम रही। प्रतियोगिता के समन्वयक सुशील कुमार व डीईएसएसए के पदाधिकारी सतनाम सिंह ने बताया कि हैंडबाल के हुए सेमीफाइनल मुकाबलो में बाथू की टीम ने मंदली की टीम को व सलोह की टीम ने आवादा वराना की टीम को हराकर फाइनल में प्रवेश पाया। बास्केटबाल प्रतियोगिता के हुए मुकाबलों में धमांदरी की टीम ने बहडाला टीम, बसदेहड़ा की टीम ने मंदली की टीम को हराया। जबकि बास्केटबाल के सेमीफाइनल मुकाबले में देहलां की टीम ने धमांदरी की टीम को व सलोह की टीम ने बसदेहड़ा की टीम को हराकर फाइनल में प्रवेश पाया। वहीं, अब बास्केटबाल का फाइनल मुकाबला देहलां व सलोह की टीम के मध्य होगा। कबड्डी के हुए मुकाबलों में धमांदरी की टीम ने कुठेड़ा जसवाला की टीमे, आंदोरा लोअर की टीम ने हीरां की टीम, बसोली की टीम ने डीएवी कालू दी बड़ की टीम, मंदली की टीम ने बसदेहड़ा की टीम व गुरपलाह की टीम ने मवां कोहलां की टीम को हराया। हाकी के हुए सेमीफाइनल मुकाबले में मुबारिकपुर की टीम ने गोंदपुर बनेहड़ा की टीम को हराकर फाइनल में अपना स्थान बनाया। वालीबाल के मुकाबलों में गोंदपुर बुल्ला की टीम ने ईसपुर की टीम को, अजोली की टीम ने रिपोह मिसरां की टीम, हटली की टीम ने रैंसरी की टीम, मवां सिंधिया की टीम ने हटली की टीम, पनोह की टीम ने हटली की टीम व गोंदपुर बुल्ला की टीम ने अजौली की टीम को हराया। बैडमिंटन के हुए मुकाबलों में पालकवाह की टीम ने बढेड़ा राजपूतां की टीम, अपर अरनियाला की टीम ने धुसाड़ा की टीम, गर्ल्ज ऊना की टीम ने बोल की टीम, मिडल स्कूल अमोलका प्रीतम की टीम ने हरोली की टीम, मिडल स्कूल ईसपुर की टीम ने रायपुर मैदान की टीम, बोल की टीम ने पालकवाह, ईसपुर की टीम ने अपर अरनियाला की टीम व मिडल स्कूल अमोलका प्रीतम की टीम ने बोल की टीम को हराया। इस मौके पर उनके साथ एसओ संजय सांख्यान, प्रिंसीपल सुशीला कुमारी, प्रिंसीपल कमल शर्मा, प्रतियोगिता समन्वयक सुशील कुमार, डीईएसएसए पदाधिकारी नरेश दोबड़, विपन राजायदा, संजीव लठ, सतनाम सिंह, भीषमपाल, अश्वनी सत्ती, अजय कटारिया, रजिंद्र बैंस, कुश्ती कोच दविंद्र कुमार, गुरदीप सिंह, यादविंद्र सिंह, संजीव पराशर, एमएम गर्ग व संदीप सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे।