बिच्छू बूटी भी कुछ नहीं बिगाड़ पाई इनका।

By: Aug 22nd, 2019 2:16 pm

कुल्लू। कुल्लू घाटी की धार्मिक नगरी मणिकर्ण घाटी के पीणी गांव में बुधवार रात एक ऐसा नजारा देखने को मिला कि आंखों पर यकीन न हो। दरअसल यहां एक धार्मिक आयोजन के दौरान देव गूर सैकड़ों लोगों के सामने बिच्छूबूटी के साथ नाचे। माहौल और भी आश्चर्यजनक तब बन गया, जब गूरों द्वारा फेंकी जा रही बिच्छूबूटी को आशीर्वाद के रूप में ग्रहण करने के लिए पीणी गांव में जुटे श्रद्धालु टूट पड़े। बता दें कि बिच्छू बूटी को आम आदमी पकड़े, तो उसे क्षणभर में तेज खुजली महसूस होती है और वह राहत पाने के लिए छटपटाने लगता है। हालांकि पीणी में शाउण मेले के दौरान देवखेल खेलने वाले गूरों पर इसका तनिक प्रभाव भी नहीं पड़ा। उल्लेखनीय है कि कुल्लू घाटी की देव संस्$कृति और यहां के अनूठे रीतिरिवाज दूनिया भर के लिए कौतुहल का विषय होते हैं और पीणी में हुआ आयोजन इसी परंपरा की बानगी रहा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App