बिजली की आंख-मिचौनी से परेशान हरोली के लोग

By: Aug 26th, 2019 12:21 am

हरोली -विधानसभा क्षेत्र हरोली के विभिन्न गांवों में लग रहे बिजली की आंख-मिचौनी से तंग आ गए हैं। जनता में विद्युत बोर्ड के खिलाफ खासा रोष पनप रहा है। क्षेत्र के गांव पूबोवाल, बालीवाल, हलेड़ा-बिलणा, पोलियां, ठाकरां, औजले, पालकवाह, हरोली इत्यादि गांवों में रोजाना दस से 12 बार बिजली के कट लगते हैं। जिसके कारण ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। शनिवार रात्रि को तो रात भर बिजली गुल रही और ग्रामीणों को सारी रात जागकर ही काटनी पड़ी। ग्रामीण बलजिंद्र सिंह, मनजीत सिंह, संदीप सिंह, राहुल, पुष्पिंद्र, करनैल सिंह, हरजीत सिंह, गुरप्रीत सिंह का कहना है कि एक तो उमस से लोग पसीना-पसीना हो रहे हैं ऊपर से बिजली के अघोषित कटों से जीना दुश्वार कर दिया है। उन्होंने कहा कि खेतों से थके हारे जब दोपहर को आराम करने का समय आता है तो बत्ती गुल हो जाती है। वहीं रात के समय लाइट न होने से उनकी नींद भी पूरी नही हो पा रही है। इसकी विद्युत बोर्ड न कोई पहले सूचना देता है, जबकि अगर विद्युत विभाग ने किसी तरह का कोई रखरखाव करना हो तो इसकी सूचना जनता को देना अनिवार्य होता है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन व विद्युत बोर्ड से मांग की है कि रोजाना लग रहे बिजली के कटों से निजात दिलाई जाए। विद्युत बोर्ड के एसई अश्वनी कुमार का कहना है कि बरसात से हुए नुकसान के बाद कई क्षेत्रों में बिजली की समस्या आ रही है। जिसे जल्द ही ठीक किया जा रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App