बिलासपुर की 84 में से 79 सड़कें बहाल

By: Aug 22nd, 2019 12:12 am

पांच रोड अभी भी बंद, बिलासपुर-स्वारघाट-कीरतपुर पर दोनों तरफ से आवाजाही शुरू

बिलासपुर –रमनाली-चंडीगढ़ एनएच-205 को तीन दिन की कड़ी मशक्कत के बाद अब सभी तरह के वाहनों के लिए खोल दिया गया है। वहीं, इस एनएच मार्ग पर उभर आए सभी 31 डेंजर प्वाइंट्स पर हालात अब सामान्य हो गए है। लोक निर्माण विभाग बिलासपुर के एसई ई. अजय गुप्ता ने बताया कि कड़ी मशक्कत के बाद सभी डेंजर प्वाइंटस को दुरुस्त कर डबललेन में तबदील कर दिया गया है। अब दोनों ओर से वाहनों की आवाजाही दोबारा शुरू हो गई है। छड़ोल, कल्लर व पंजपीरी प्वाइंट पर हालात काबू करने में सबसे ज्यादा परेशानी आई। उन्होंने बताया कि कई प्वाइंट पर अभी भी पत्थर गिरने व मलबा गिरने का खतरा बना ़हुआ है, लेकिन विभाग की मशीनें इनसे निपटने को तैयार है। वहीं, तेज बारिश से बंद हुई बिलासपुर की 84 सड़कों में से 79 सड़कें बहाल हो गई हैं, लेकिन अभी जिला में पांच सड़क मार्ग पूरी तरह बाधित हैं। लोक निर्माण विभाग बिलासपुर के एसई ई. अजय गुप्ता ने बताया कि शनिवार की बारिश के बाद से अब तक की बरसात से विभाग को 3186.33 लाख रुपए का भारी नुकसान हो चुका है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App