बिलासपुर में चला कन्हैया का जादू

By: Aug 24th, 2019 12:12 am

स्कूलों-कालेजाें में सजे कार्यक्रम; कान्हा के परिधानों की बढ़ी डिमांड, मंदिरों में रौनक-बाजार भी गुलजार

बिलासपुर –श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पर्व को लेकर शुक्रवार को जिला भर के बाजारों में रौंनक देखने को मिली। एक ओर जहां कन्हैया के बाल रूप की वेशभूषाओं से बाजार गुलजार रहा, तो वहीं दूसरी ओर उनकी बाल रूप प्रतिमाएं, साज-सज्जा की सामग्री एवं पूजा-पाठ के सामानों से बाजार में सजाए गए थे। दिनभर बाजारों में खरीददारी करने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही। बिलासपुर शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में शुक्रवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई जाएगी। इसे लेकर श्रीकृष्ण मंदिरों को भव्य रूप से सजाया व संवारा गया है। शहर के लक्ष्मी नारायण मंदिर को रंग-रोगन कर आकर्षक बना दिया गया है। पूरे मंदिर परिसर को विद्युत झालरों से सजाया गया है। यहां रात में स्थानीय कलाकार रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत करेंगे। शहर में दोपहर बाद श्रीकृष्ण की झांकियां भी निकाली गई। वहीं, बाजारों में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर खरीददारी के लिए दुकानों पर भीड़ देखने को मिली। गोपाल के लिए इस बार बाजार में जरी की पोशाक भी आई है। इसके अलावा स्पेशल झूले, टोकरियां, मालाएं, पालने व हांडियों को लोग खरीददारी कर रहे हैं। इसके चलते शहर की दुकानों में खूब चहल पहल छाई हुई है। इसके अलावा बनारस, जयपुर व अहमदाबाद की बांसुरी भी लोगों को खूब भायी हैं। बाजार में सौ रुपए से लेकर दो हजार रुपए तक झूले उपलब्ध हैं। इसके अलावा कान्हा के लिए रंग बिरंगी पोशाक भी भाई है। गोपाल जी के लिए मुकुट, स्पेशल झूले, टोकरियां, मालाएं, पालने, हांडियां, सिंहासन, लकड़ी के बेड, जूतियां और फाइबर के झूले आदि की भी खरीददारी हुई है। इसके अलावा बाल गोपाल के शृंगार के लिए बाजार में कान्हा के नेत्र, धोती कुर्ता, बाल मुकुंद, कड़े, माला, मोर पंख, राधा जी का लहंगा-चुनरी, बाल, नेत्र काजल, चूड़ी, बिंदी आदि सामान उपलब्ध है। वहीं, बच्चों के लिए भी खास तरह के परिधान मंगवाए गए हैं। कुंदन की पोशाक और जरकिन का मुकुट भक्तों को काफी भा रहा है। झूलों की खरीददारी भी जमकर हो रही है। श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के चलते बाजारों में कान्हा के परिधानों की ज्यादा मांग रही। जन्मोत्सव कार्यक्रम के लिए बच्चों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। शहर भर के बाजारों में बड़ों से साथ बच्चों में खरीददारी का जोश देखने को मिला। बता दें कि भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव जन्माष्टमी को इस बार 23 एवं 24 अगस्त को मनाया जा रहा है।

रंगीन लाइटाें से सजे मंदिर

जिला भर में श्रीकृष्ण मंदिरों को फूलों ओर रंगीन लाइटों से सजाया गया है। इस मौके पर कान्हा की लीलाओं से जुड़ी झांकियां भी निकाली गईं। शुक्रवार शाम को मंदिर में भक्त भजन-कीर्तन करेंगं और रात 12 बजे कन्हैया को झूला झुलाया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App