बीएसएनएल ने ठीक किए आपातकालीन नंबर

ऊना –किसी तरह की भी आपात स्थिति होने पर अब ऊना के लोग आसानी ने फायर ब्रिगेड को अपनी सूचना दे पाएंगे। पिछले करीब एक सप्ताह से फायर बिग्रेड का ठप पड़ा आपाताकालीन 101 नंबर अब सुचारू रूप से सेवाएं देने लग गया है। अब लोगों की सूचना आसानी से संबंधित विभाग तक पहुंच पाएगी। बीएसएनएल ने ठप पड़े फायर स्टेशन ऊना के 101 नंबर और 228101 को ठीक कर दिया है। अब लोगों को बेहतर सुविधा मिलेगी। फायर स्टेशन ऊना में खराब पड़े इन आपातकालीन नंबरों की समस्या को ‘दिव्य हिमाचल’ ने उठाया था। बुधवार के अंक में ‘ऊना में एमर्जंेेसी नंबर 101 डेड’ शीर्षक से समाचार प्रकाशित हुआ था। इसके चलते संबंधित विभाग ने इस समस्या का समाधान किया है। अब लोग आसानी से अपनी सूचना फायर स्टेशन ऊना पहुंचा पाएंगे। उल्लेखनीय है कि बरसात के मौसम में किसी भी आपातस्थिति से निपटने के लिए फायर ब्रिगेड की अहम भूमिका रहती है, लेकिन आपात समय में ही फायर विभाग के आपातकालीन फोन नंबर जवाब दे जाएं तो इससे बड़ी कोताही और क्या हो सकती है। बरसात के मौसम में लोगों को कुछ इस तरह की ही समस्या झेलनी पड़ी। फायर स्टेशन ऊना के पास मूसलाधार बारिश के दौरान फोन खराब होने के चलते आपातस्थिति में नाममात्र ही सूचनाएं पहुंच पाईं, लेकिन अब लोगों को एक बार फिर इन नंबरों पर आपातकालीन सुविधा मिलना शुरू हो गई है। लोग इस तरह की आपात स्थिति होने पर फायर स्टेशन संपर्क कर सकते हैं। उधर, इस बारे में अग्निशमन केंद्र ऊना के कार्यकारी प्रभारी करतार ने बताया कि फायर स्टेशन में लैंडलाइन सेवाएं शुरू हो चुकी हैं। कोई भी व्यक्ति यहां पर आपातकाल में अपनी सूचना दे सकता है, जिस पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।