बीबीएन में उद्योगों के 200 करोड़ से ज्यादा गर्क

By: Aug 20th, 2019 12:12 am

बारिश के कारण मची तबाही के बाद सोमवार को भी पटरी पर नहीं लौटा कारोबार

बीबीएन -औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में बारिश ने किस कद्र तांड़व मचाया इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि एक दिन की बारिश ने उद्योगों को 200 करोड़ से ज्यादा गर्क कर दिए हैं। बारिश के कारण मची तबाही के बाद सोमवार को भी बीबीएन में कारोबार पटरी पर नहीं लौट पाया, मशीनरी व कच्चे माल के पानी की चपेट में आने से ज्यादातर उद्योगों में कामकाज ठप रहा। उधर, उद्यमियों व औद्योगिक संगठनों ने नुकसान का आंकलन शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में  नालागढ़ उद्योग संघ की बैठक महासचिव अनिल शर्मा की अध्यक्षता में राजपुरा में हुई, जिसमें सेवानिवृत्त आईजी. प्रदीप कुमार सरपाल ने शिरकत की। बैठक में औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ में भारी बारिश के कारण आई बाढ़ से हुए करोड़ों रुपए के नुकसान पर विस्तार से चर्चा की गई और सरकार से मांग की गई कि उद्योगों के नुकसान का मुआयना करके उद्योगों को सहायता दी जाए। बैठक में सड़कों की खस्ताहालत व खड्डों-नालों का सही चैनेलाईजेशन होने पर सदस्यों ने रोष प्रकट किया। बैठक में महासचिव अनिल शर्मा ने कहा कि नालों, खड्डों का सही चैनेलाईजेशन न होने के कारण पानी उद्योगों में घुस गया और करीब 50 उद्योगों में पानी घुसने से करीब दो सौ करोड़ रुपए का नुकसान हो गया और करीब 20 उद्योगों में उत्पादन बंद हो गया है। उन्होंने कहा कि सरकार आधारभूत ढांचे को मजबूत करें, ताकि भविष्य में इस तरह की परेशानी न हो। सेवानिवृत्त आईजी प्रदीप कुमार सरपाल ने कहा सभी उद्योगों का नुकसान का ब्यौरा लेने के बाद एसोसिएशन इस मामले को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के समक्ष उठाएगी, ताकि इस समस्या का समाधान हो सके। बैठक में उद्योगों के प्रतिनिधियों ने बताया कि बद्दी के तहत गुल्लरवाला स्थित नशाका एनर्जी सिस्टम, कैंजो इंटरनेशनल बद्दी, फुजीकावा पावर हांडाखुंडी व सुनोक्स इंटरनेशनल पंजैहरा में करीब 20 करोड़ रुपए, एशियन सीमेंट बीड़ प्लासी करीब 25 करोड़ रुपए, एमिल फार्मासियूटिकल में 25 करोड़, बायोडिल फार्मा में करीब 10 करोड रुपए, हाईटैक कार्पोरेशन में करीब 35 करोड़ रुपए, वीलाईन मीडिया का करीब 25 करोड़ रुपए, सैनर्जी थ्रीसलिंगटन का चार करोड़, खुराना ओल्यो कैमिकल का करीब दो करोड़ रुपए, इनसिगनिया प्रोजेक्टस का करीब 20 लाख रुपए, एसबी इन्फोसोट करीब 12 लाख रुपए, आयोसिस रैमिडिज का करीब 15 लाख रुपए, पीवीजे पावर का करीब पांच लाख रुपए, वी-केयर बायोटेक का करीब 10 लाख रुपए, कृष फलेक्सिपैक खेड़ा का करीब 25 लाख रुपए, केके पैकेजिंग का करीब 30 लाख रुपए, थियोन फार्मा का करीब तीन करोड़ रुपए, अनुतमा वैलनैस में करीब 25 लाख रुपए, श्रीनिवास लैबोट्रीज का करीब तीन करोड़, एलएम. फैब्रिकेशन करीब 20 लाख रुपए, लिबड़ा आटोमोबाईल का 70 लाख रुपए का नुकसान हो गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App