बीबीएन में कुदरत का तांडव चारों ओर तबाही का मंजर

By: Aug 19th, 2019 12:19 am

बागबानियां पुल का एक हिस्सा टूटने से नेशनल हाई-वे पर आवाजाही रही बंद

बीबीएन –औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में आसमान से बरसी आफत ने बाढ़ से हालात पैदा कर दिए हैं, हालात यह रहे कि बारिश के कारण नदियों के उफान पर आने से जहां सड़कें व पुल क्षतिग्रस्त हो गए वहीं इस कारण बद्दी , नालागढ़ व बरोटीवाला का आपस में संर्पक भी कट गया। मसलन क्षेत्र की 29 सड़कें व चार पुलों के क्षतिग्रस्त होने से बीबीएन टापू  में तबदील हो कर रह गया । दरअसल बीबीएन की लाइफ लाइन कहे जाने वाले एक मात्र एनएच पिंजौर नालागढ़ के बीच बागबानियां स्थित पुल का एक हिस्सा उफनती नदी में बह जाने के बाद बद्दी का नालागढ़ से संपर्क कट गया है। इस मार्ग पर सुबह पांच बजे से देर शाम तक वाहनों की आवाजाही बंद रही । जिसके चलते हाई-वे पर दोनों तरफ वाहनों की कई किलोमीटर लंबी कतारें लग गई। ऐसा ही नजारा बालद नदी का जल स्तर बढ़ने के बाद लक्कड़ डिपो व बाल्द पुल पर रहा जहां नदी के उफान ने वाहनों की आवाजाही रोक दी। इसके अलावा मोरपेन वाया एफी फार्मा रोड पर पुल से पहले सड़क का बड़ा हिस्सा नदी में बहने से इस मार्ग पर भी यातायात ठप हो गया। किश्नपुरा में उफनती नदी की चपेट में आकर एक स्टोन क्रशर बह गया,आलम यह था कि नदी के तेज बहाब ने क्रशर का नामोनिशान ही मिटा दिया। बीबीएन का चप्पा-चप्पा जलमग्न हो चुका था, बद्दी व नालागढ़ को आपस में जोड़ने वाला अहम बागबानियां पुल बारिश की मार नहीं झेल सका और उसका एक हिस्सा धंस गया जिससे इनका आपस में संपर्क कट गया। दरअसल बागबानियां में नदी इस कद्र कहर ढहाने पर आमादा थी कि नदी का पानी पुल के ऊपर से गुजर गया और इसकी चपेट में आसपास के उद्योग सतबीर हनुमान अखाड़ा भी  आ गया। बाल्द नदी की नींव भी बारिश ने हिलाकर रख दी पहले से ही बदहाल लक्कड़ डिपो पुल ने नदी के उफान के आगे घुटने टेक दिए जिससे बद्दी का झाड़माजरी , बरोटीवाला से कई घंटों तक संर्पक टूटा रहा। मोरपेन रोड पर भी एफी फार्मा के समीप सड़क का एक हिस्सा बह गया,जिससे इस क्षेत्र के सैकड़ों उद्योगों को आवाजाही की दिक्त से जूझना पड़ा। शनिवार रात से जारी बारिश के कारण क्षेत्र की सभी प्रमुख नदियां सरसा , बाल्द, चिकनी, कुंडलू, काहन, महादेव उफान पर रही। इनकी जद में आकर सैकड़ो बीघा भूमि भी बह गई। किश्नपुरा में स्टोन क्रशर व जेसीबी भी बह गई।  एसडीएम नालागढ़ प्रशांत देष्टा , एसपी बद्दी रोहित मालपानी ने बताया कि बागबानियां पुल को देर शाम हलके वाहनों के लिए खोल दिया गया है। जबकि इस पुल से भारी वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App