बीबीएन में डेंगू के तीन नए केस, विभाग अलर्ट

By: Aug 6th, 2019 12:01 am

नालागढ़ – औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में डेंगू के मामले बढ़ने लगे हैं। एलीजा विधि से किए गए टेस्ट में तीन नए मरीज डेंगू के डिटेक्ट हुए हैं। इस तरह बीबीएन में डेंगू के रोगियों की संख्या छह हो गई है, जबकि बीते वर्ष 500 से अधिक रोगी डेंगू के सामने आए थे। इनमें नालागढ़ क्षेत्र में 100 से अधिक व बद्दी क्षेत्र में 400 से अधिक मरीज शामिल थे। औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन के सीएचसी नालागढ़ व बद्दी में एलीजा विधि से टेस्ट किए जा रहे हैं, जिसके तहत सीएचसी बद्दी में हुए 22 टेस्ट में से तीन लोगों को डेंगू पॉजिटिव पाया गया है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन के बद्दी में तीन लोगों में डेंगू डिटेक्ट हुआ है। नालागढ़ अस्पताल के एमडी मेडिसिन डा. आनंद घिल्डियाल ने कहा कि डेंगू की रोकथाम के लिए साफ-सफाई का होना बहुत जरूरी है और पानी एक जगह पर जमा नहीं होना चाहिए। बीएमओ नालागढ़ डा. केडी जस्सल ने कहा कि बीबीएन के तहत सीएचसी बद्दी में एलीजा विधि से किए गए 22 टेस्ट में से तीन लोगों को डेंगू पॉजिटिव पाया गया है, जिसकी रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को प्रेषित कर दी गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App