बुल्स से हारी अजय  की टीम थलाइवाज

By: Aug 19th, 2019 12:06 am

बीबीएन – प्रो-कबड्डी 2019 में चेन्नई लेग के पहले मुकाबले में बंगलूर बुल्स ने घरेलू टीम तमिल थलाइवाज को 32-21 से हराया। बंगलूर बुल्स की यह पांचवीं जीत है और वो 27 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर आ गई है। दूसरी तरफ तमिल थलाइवाज अभी भी 20 अंकों के साथ सातवें स्थान पर ही हैं। उनकी अपनी होम लेग की शुरुआत उतनी शानदार नहीं रही। बुल्स के लिए रेडिंग में पवन कुमार सहरावात ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और सुपर-10 लगाया, तो डिफेंस में सौरभ नंदल ने हाई फाइव लगाया। तमिल थलाइवाज के दिग्गज रेडर राहुल चौधरी का प्रदर्शन काफी निराशानजक रहा, वो सिर्फ दो अंक ही हासिल कर पाए, जबकि कप्तान अजय ने टीम के लिए 4 अंक जुटाए। पहले हाफ के बाद बंगलूर बुल्स ने 17-10 से महत्त्वपूर्ण बढ़त दिलाई। बंगलूर बुल्स ने पवन सहरावत के दम पर बेहतरीन शुरुआत दिलाई। एक समय बंगलूर की टीम ने छठे मिनट में तमिल थलाइवाज को ऑलआउट किया और 10-1 से विशाल बढ़त बनाई, लेकिन यहां से तमिल थलाइवाज ने भी वापसी की और 20 मिनट खत्म होते-होते दोनों टीम के अंतर को सिर्फ सात कर दिया। बुल्स के लिए पवन ने सातवें सीजन में 100 पॉइंट पूरे किए और ऐसा करने वाले इस सीजन वो पहले खिलाड़ी बन गए हैं। दूसरे हाफ में तमिल थलाइवाज ने वापसी का प्रयास जरूर किया और साथ ही में उनके पास बुल्स को ऑलआउट करने का सुनहरा मौका था। हालांकि बुल्स ने खुद को बचाया और अपनी बढ़त में इजाफा किया। मैच के 38वें मिनट में बुल्स ने दूसरी बार तमिल को ऑलआउट दिया। इसी की बदौलत उन्होंने आसानी से जीत हासिल की।

बंगाल वॉरियर्स-दबंग दिल्ली के बीच मैच टाई

प्रो-कबड्डी का 46वां मुकाबला में बंगाल वॉरियर्स और दबंग दिल्ली के बीच मुकाबला 30-30 से टाई हुआ। दिल्ली की टीम 29 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर आ गए, तो बंगाल वॉरियर्स 28 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर आ गए हैं। बंगाल के दिग्गज खिलाड़ी जीवा कुमार ने प्रो-कबड्डी में अपना 100वां मुकाबला खेला, जिसमें उन्होंने डिफेंस चार अंक भी हासिल किए। इसके अलावा उनकी टीम की तरफ से के प्रपंजन ने सुपर 10 लगाया। दबंग दिल्ली के लिए नवीन ने अपनी बेहतरीन फार्म को जारी रखते हुए एक और सुपर 10 लगाया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App