बेटियों के नाम पर लगेंगे छह हजार पौधे।

By: Aug 10th, 2019 2:44 pm

बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत पद्धर की ग्राम पंचायत सियून में स्थानीय विधायक जवाहर ठाकुर ने बालिका के नाम से पौधारोपण कर बालिका गौरव उद्यान का शुभारंभ किया। यह कार्यक्रम सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग पधर व स्थानीय पंचायत के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया। इस दौरान विधायक जवाहर ठाकुर ने कहा कि द्रंग योजना के तहत 40 पंचायतों व नगर परिषद जोगिंद्रनगर में 6 हज़ार पौधे बेटियों के नाम लगाए जाने का लक्ष्य रखा गया है। द्रंग में यह पहला बालिका गौरव उद्यान विकसित कर 150 सजावटी व फलदार पौधे लगाए गए। आने वाले समय में यह वाटिका खूब  फले फुले। बता दें कि बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम में जिला मंडी प्रथम स्थान पर है। इस दौरान सीडीपीओ सुभाष ने कहा कि बेटी अनमोल योजना के तहत बीपीएल परिवार से जिनकी दो बेटियां हैं, उन्हें प्रदेश सरकार 12 हज़ार की एफडी बेटियों के नाम देगी, जो कि अठारह वर्ष हो जाने पर दी जाएगी। यही नहीं शिक्षा ग्रहण करने के लिए स्कोलरशिप भी दी जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App