बेम्लोई सड़क मार्ग धंसासीपीडब्ल्यूडी कालोनी खतरे में

By: Aug 14th, 2019 12:19 am

शिमला -हाईकोर्ट के समीप बेम्लोई सड़क मार्ग धंस गया है। इस कारण सीपीडब्ल्यूडी तथा ऑफिसर्ज कालोनी का संपर्क मार्ग किसी भी समय कट सकता है। दो दिन से हो रही तेज बारिश के कारण यह सड़क मार्ग  भू-स्खलन की चपेट में आ गया है। इससे सीपीडब्ल्यूडी तथा सामान्य प्रशासन विभाग के सरकारी आवास खतरे की जद में आ गए हैं। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि इस सड़क मार्ग की कई सालों से सीपीडब्ल्यूडी ने सुध नहीं ली है। इसके अलावा नगर निगम शिमला भी बेमलोई सड़क मार्ग को लेकर अपनी जिम्मेवारी से पल्ला झाड़ता रहा है। इसके चलते सड़क मार्ग में ड्रेनेज व्यवस्था न होने के कारण कार्ट रोड़ का पानी रिहायशी घरों में आ रहा है। इसके बाद नाले के रूप में तब्दील होने वाला सीपीडब्ल्यूडी कालौनी का पानी सड़क मार्ग को क्षतिग्रस्त कर रहा है। इसके चलते सरकारी आवास नंबर डी-टू से गुजरने वाला सड़क मार्ग भू-स्खलन की चपेट में आ गया है। इस सरकारी आवास में रह रहे केंद्रीय अधिकारी एमसी जोशी का कहना है कि लगातार हो रहे भू-स्खलन से उनके सरकारी आवास पर भी खतरा बन गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App