बैंक में नौकरी के नाम पर ठगे लाखों

झंडूता – झंडूता पुलिस थाना के तहत ठगी का एक मामला सामने आया है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर शाम थाना झंडूता के अंतर्गत दिवाकर शर्मा पुत्र गोवर्द्धन दास गांव बड़ोआ तहसील घुमारवीं, जिला बिलासपुर ने थाना में आकर एक शिकायत पत्र दिया है, जिसमें तहरीर किया है कि जांगला गांव के दो लोगों ने नौकरियां दिलवाने वाले गिरोह के साथ मिलकर जालसाजी और धोखाधड़ी कर लाखों रुपए की ठगी की है। उन्होंने कहा कि उसके बेटे ने कम्प्यूटर में टैली की है और वर्ष 2016 में इन लोगों ने अन्य लोगों के साथ मिलकर मेरे बेटे रवि शर्मा को झांसे में लिया तथा कहा कि यदि आप 1,20,000 रुपए देते हैं, तो हम आपको पीएनबी में क्लर्क की नौकरी दिला देंगे। इसके लिए हमने आईसीआईसीआई बैंक बिलासपुर से डेढ़ लाख रुपए का लोन लिया था, जिसमें से मांगी गई राशि इन लोगों को अदा कर दी गई, लेकिन कई दिन बीत जाने के बाद जब मेरे बेटे की नौकरी नहीं लगी, तो संबंधित लोगों को इस बाबत पूछा गया कि आज दिन तक बैंक से कोई टेस्ट नहीं निकला है और न ही मेरे बेटे की नौकरी लगी है, तो इस पर ये लोग तरह-तरह की बातें करने लगे और बहाने बनाने लगे। साथ ही कहने लगे कि जल्द ही आपको पैसे वापस मिल जाएंगे। इन लोगों ने आज तक बहाने-बाजी कर मेरे साथ धोखाधड़ी की है तथा मेरे अतिरिक्त इन लोगों ने क्षेत्र के अन्य लोगों को भी नौकरी का झांसा देकर धोखाधड़ी और हेराफेरी की है। उधर, शिकायतकर्ता की शिकायत के आधार पर झंडूता थाना में उपरोक्त व्यक्तियों के खिलाफ  आईपीसी की धारा 420, 467, 468 व 34 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी संजय शर्मा ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जल्द ही आरोपी पुलिस के शिकंजे में होंगे और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने जनता से जालसाजी व ठगी करने वाले लोगों से सावधान रहने की सलाह भी दी है। ऐसे लोगों के बारे में तत्काल पुलिस को सूचित करने का आग्रह किया है।