बैंक में भ्रष्टाचार नहीं होगा सहन

By: Aug 12th, 2019 12:12 am

केसीसीबी के चेयरमैन बोले, जीरो टॉलरेंस पर किया जा रहा काम

ऊना -कांगड़ा बैंक में भ्रष्टाचार को जड़ से मिटाने के लिए जीरो टॉलरेंस नीति पर कार्य किया जा रहा है। यह बात ऊना मे कांगड़ा बैंक के चेयरमैन डा. राजीव भारद्वाज ने कही। उन्होंने कहा कि भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में बैंक में कथित अनियमितताओं के मसले को उठाया था। जिसकी गहनता से जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि बैंक में भ्रष्टाचार को कतई सहन नहीं किया जाएगा। बैंक की ओवरहालिंग के लिए कड़े कदम उठाए जा रहे है। लेकिन किसी व्यक्ति विशेष को निशाना नहीं बनाया जाएगा। जिसने गलत किया है, उसे किसी सूरत छोड़ा नहीं जाएगा,लेकिन बेकसूर को छेड़ा तक नही जाएगा। डा. राजीव भारद्वाज ने कहा कि कांगड़ा बैंक के बारे में काफी हद तक मीडिया हाइप के चलते कुछ गलत धारणाएं बनी हैं। जबकि वास्तव में सहकारिता के क्षेत्र में कार्यरत यह बैंक प्रदेश के छह जिलों में लोगों को बेहतरीन सेवाएं प्रदान कर रहा है। उन्होंने कहा कि 25 हजार की जमा राशि से शुरू यह बैंक आज 25 हजार करोड़ की टर्नओवर वाला देश के पांच टॉप सहकारी बैंकों में शामिल हुआ है। बैंक के 100 वें वर्ष के उपलक्ष्य में कई अहम योजनाएं शुरू की जाएगी,जिसे शीघ्र ही मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर घोषित करेंगे। उन्होंने कहा कि बैंक की शाखाओं को वन टू सिक्स कैटेगरी में वर्गीकृत किया गया है। इसी के अनुरूप इन शाखाओं में सुविधाओं व स्टाफ को जुटाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बैंक का एनपीए अपेक्षाकृत कम हुआ है। उन्होंने कहा कि बैंक के कुल एनपीए का पचास प्रतिशत हिस्सा ऊना जिला से है, इसलिए ऊना जिला में विशेष फोकस कर एनपीए को कम करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App